रेलवे की ग्रुप-डी की परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों के लिए चली स्पेशल ट्रेन, जबलपुर में बने 3 सेंटर

Railway Group-D exams from today - Special train run for students, 3 centers are t in Jabalpur
रेलवे की ग्रुप-डी की परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों के लिए चली स्पेशल ट्रेन, जबलपुर में बने 3 सेंटर
रेलवे की ग्रुप-डी की परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों के लिए चली स्पेशल ट्रेन, जबलपुर में बने 3 सेंटर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप-डी लेवल वन की परीक्षा आज  से शुरु हो रही है। 17 सितम्बर से 14 दिसम्बर तक चलने वाली परीक्षा के लिए पमरे के क्षेत्राधिकार वाले जबलपुर, भोपाल, सतना, सागर और कोटा में 23 सेंटर बनाए हैं। बोर्ड के अनुसार इनमें जबलपुर में 3, भोपाल में 13, सागर में 3, सतना में 1 और कोटा में 3 परीक्षा केन्द्र तय किए गए हैं। जिसमें तीन पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम में परीक्षार्थियों को 100 सवालों का जवाब देना होगा। उसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। रेलवे परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पहले से ही व्यवस्थाएं कर दी हैं। जिसमें लखनऊ और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन15 सितंबर से शुरू हो गया है। जो 16 अक्टूबर तक 56 फेरों में चलेगी। इसका ठहराव वाराणसी, जौनपुर,दिलदारनगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी निर्धारित किया गया है। इसके अलावा दानापुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 15 से 27 सितम्बर, 29 और 30 सितम्बर, 1 से 11 अक्टूबर, 13 से 15 अक्टूबर तक चलेगी।
लखनऊ दानापुर स्पेशल ट्रेन 16 से 28 सितम्बर, 30 सितम्बर, 1 से 5 अक्टूबर, 7 से 12 अक्टूबर और 14 से 16 अक्टूबर तक चलेगी।

मुसीबत बनी खस्ताहाल सड़क-
ट्रेन पकडऩे से पहले यात्रियों को गड्ढेदार सड़क के लगते हैं हिचकोले मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 तक पहुंचने की दोनों सड़कों की हालत खस्ता, कमर में होने लगा दर्द।   ट्रेन पकडऩे के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 तक पहुंचने इन दिनों यात्रियों को गड्ढेदार सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिसमें यात्रियों को इस कदर हिचकोले खाने पड़ रहे हैं कि उनकी कमर में दर्द होने लगा है। रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है िक मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 तक पहुंचने वाली दोनों तरफ की सड़क में सिर्फ गड्ढे रह गए हैं, डामर नाम की कोई चीज रह ही नहीं गई है। ऊपर से इतनी धूल उड़ती है िक सांस लेना भी दूभर हो रहा है।

 

Created On :   17 Sep 2018 8:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story