रद्द नहीं होंगी कुंभ मेले की आरक्षित टिकट, प्रयागराज में भरने वाले महाकुंभ की विशेष तैयारियां

Railway has made special preparations for the Mahakumbh Mela
रद्द नहीं होंगी कुंभ मेले की आरक्षित टिकट, प्रयागराज में भरने वाले महाकुंभ की विशेष तैयारियां
रद्द नहीं होंगी कुंभ मेले की आरक्षित टिकट, प्रयागराज में भरने वाले महाकुंभ की विशेष तैयारियां

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेलवे ने प्रयागराज (इलाहाबाद) में भरने वाले महाकुंभ मेले के लिए विशेष तैयारियां की है, जिसके तहत अब मेला के दौरान देश के किसी भी स्टेशन से इलाहाबाद व उसके आसपास के चिन्हित 12 स्टेशनों के लिए 15 दिन पहले ही जाने व वापसी की अनारक्षित टिकट खरीदी जा सकेगी, लेकिन इस टिकट को रद्द नहीं कराया जा सकेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा मेले में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जानकारी के मुताबिक महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मेले में पहुंचने के लिए देश के हर कोने से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। साथ ही यात्रियों को मेेले में शामिल होने के लिए महाकुंभ के दौरान 15 दिन पहले अनारक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, इस टिकट पर रिफंड सुविधा नहीं मिलेगी। रेलवे ने बुकिंग काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए भी इस तरह का प्रावधान किया है। रेल मंत्रालय के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अगले साल 11 जनवरी से 6 मार्च के बीच अनारक्षित टिकट 15 दिन पहले लिए जा सकेंगे। बताया जाता है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसीप प्रकार की असुविधा न हो इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इन 12 स्टेशनों के लिए रहेगी विशेष सुविधा
बताया जाता है कि देश के किसी भी स्टेशन से महाकुंभ मेले के लिए इलाहाबाद क्षेत्र के 12 स्टेशनों का  यात्रा टिकट लिया जा सकेगा।  इनमें मुख्य रूप से इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, नैनी, सूबेदारगंज, रामबाग, प्रयाग, प्रयागघाट, दारागंज, फाफामऊ, झूसी, विध्यांचल, छिवकी रेलवे स्टेशन शामिल हैं. रेलवे अधिकारियों के अनुसार जबलपुर, नागपुर, बिलासपुरक, मुंबई आदि का कोई यात्री इलाहाबाद मेला क्षेत्र के किसी भी स्टेशन की ओर जाने और वापस आने का टिकट खरीदना चाहता है तो वह 15 दिन पहले टिकट खरीद सकता है।

Created On :   16 Nov 2018 8:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story