GST के कारण 1 जुलाई से होगा रेल सफर प्रभावित, 5 प्रतिशत बढ़ेगा किराया

railway ticket will be expensive from july 1st
GST के कारण 1 जुलाई से होगा रेल सफर प्रभावित, 5 प्रतिशत बढ़ेगा किराया
GST के कारण 1 जुलाई से होगा रेल सफर प्रभावित, 5 प्रतिशत बढ़ेगा किराया

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क नागपुर। जीएसटी ( गुड्स एंड सर्विस टैक्स) के कारण 1 जुलाई से रेलवे रेल सफर प्रभावित होगा। एक ओर रेल किराया 5 प्रतिशत महंगा होगा वही दूसरी ओर जनरल टिकट काउंटर से यात्री एसी टिकट नहीं ले पायेंगा। आरक्षित टिकट काउंटर से क्लस्टर टिकटें भी नहीं मिल पायेगी। हालांकि वर्तमान स्थिति में यात्रियों को टिकट किराये पर 4.5 प्रतिशत सर्विस टैक्स देना पड़ता है। ऐसे में जीएसटी लागू होने के बाद सर्विस टैक्स घटकर 5 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा। ऐसे में किराये पर केवल आधा प्रतिशत किराया यात्रियों को अतिरिक्त तौर पर देना होगा। जो कि न की बराबर रहेगा।

क्लस्टर टिकट नहीं मिलेगी
वर्तमान स्थिति में यात्री क्लस्टर टिकट के माध्यम से एक स्टेशन पर उतरने के बाद दूसरे स्टेशन पर उसी टिकट के आधार पर पहुंच सकते हैं। उसे क्लस्टर टिकट कहते हैं। लेकिन अगले माह से इसे बंद किया जाएगा। यानी अब प्वाइंट टू प्वाइंट टिकट लेना होगा। मान लिजिए पहले मुंबई से भंडारा जानेवाला यात्री सेवाग्राम एक्सप्रेस से क्लस्टर टिकट के माध्यम से मुंबई से भंडारा का टिकट लेता था। वह मुंबई से नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस से आने के बाद उसी टिकट की साहायता से किसी अन्य गाड़ी से भंडारा जा सकता था। लेकिन अब उसे मुंबई से नागपुर का ही टिकट मिलेगा। यहां आने के बाद भंडारा के लिए अलग से टिकट खरीदना पड़ेगा।

Created On :   28 Jun 2017 10:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story