अब उत्तर और पश्चिम भारत में बारिश का कहर, दर्जनों गांवों से संपर्क टूटा

अब उत्तर और पश्चिम भारत में बारिश का कहर, दर्जनों गांवों से संपर्क टूटा
हाईलाइट
  • पश्चिमी मप्र के मंदसौर
  • धार और देवास में आज भारी बारिश की संभावना है।
  • राजधानी दिल्ली में भी भारी बारिश होने का अनुमान है।
  • राजस्थान और उत्तरप्रदेश में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण भारत में बारिश थमने के बाद अब पश्चिम, मध्य और उत्तर भारत में बरसात ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग पश्चिमी मध्य प्रदेश के मंदसौर, धार और देवास में आज (शुक्रवार) भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश के कौशांबी, कानपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, भदोही, आगरा और इलाहाबाद में भी भारी बारिश की चेतावनी है। राजधानी दिल्ली में भी भारी बारिश का अनुमान है।

इसलिए भारी बारिश का अनुमान
ओडिशा के पास एक सिस्टम बन गया है। यह सिस्टम बंगाल की खाड़ी से नमी खींच रहा है, जिससे बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के शहरों में भारी बारिश की संभावना है। पटना, सिवान, मधुबनी, सीतामढ़ी, गया, हज़ारीबाग, रांची, देवघर, दुमका, मिर्जापुर, भदोही, इलाहाबाद, कौशांबी, कानपुर, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरपुर, सहित कई शहरों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद भूस्खलन

 

हिमाचल: भारी बारिश के बाद स्कूलों की छुट्टी

 

 

 

 

Created On :   24 Aug 2018 3:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story