रीवा से कोटा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन , रक्षा बंधन का तोहफा

Raksha bandhan festival 18 days special train from satna to kota
रीवा से कोटा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन , रक्षा बंधन का तोहफा
रीवा से कोटा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन , रक्षा बंधन का तोहफा

डिजिटल डेस्क, सतना। रक्षा बंधन के पर्व के मद्देनजर पश्चिम मध्य रेलवे रीवा से कोटा के बीच 9 अगस्त से 18 दिन स्पेशल यात्री गाड़ी चलाएगा। ये यात्री गाड़ी 2 दिन के बीच एक फेरा मारेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 19 कोच की इस स्पेशल गाड़ी में 8 स्लीपर, एक थर्ड एसी, 8 सामान्य कोच, 2 एलएलआर होंगे। कोटा से रीवा की ओर यात्रा के दौरान ये गाड़ी सुबह 8 बजे और रीवा से कोटा की ओर जाते वक्त यही ट्रेन शाम बज कर 6.35 पर सतना पहुंचेगी। एलटीटी मुंबई से गोरखपुर के बीच चलने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 11081) रद्द रहने के कारण 8 अगस्त को और गोरखपुर से एलटीटी मुंबई के बीच चलने वाली  गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 11082) 10 अगस्त को सतना नहीं आएगी। 

कोटा से रीवा  गाड़ी संख्या : 01719
 

(9 अगस्त, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23 और 25 अगस्त) 

  •  कोटा : शाम 7.40 बजे 
  •   गुना : रात 11.30 बजे 
  •  सागर : सुबह 3.15 बजे
  •  दमोह : सुबह 4.28 बजे
  •  कटनी : सुबह 6.30 बजे
  •  मैहर : सुबह 8.00 बजे
  •  सतना : 8.30 बजे
  •   रीवा : 9.45 बजे

रीवा से कोटा 
 गाड़ी संख्या : 01720 :
 (10 अगस्त, 12, 14, 16, 18, 20, 22 ,24 और 26 अगस्त)   

  • रीवा : शाम 5.30 बजे 
  •  सतना : शाम 6.35 बजे
  •  मैहर : शाम 7.10 बजे
  •  कटनी : रात 8.20 बजे
  •  दमोह : रात 10.23 बजे
  •  सागर : रात 11.30 बजे
  •  गुना : सुबह 3.05 बजे
  •  कोटा : सुबह 7.10 बजे 
  •  

रद्द रहेगी गोरखपुर एक्सप्रेस 

एलटीटी मुंबई से गोरखपुर के बीच चलने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 11081) रद्द रहने के कारण 8 अगस्त को और गोरखपुर से एलटीटी मुंबई के बीच चलने वाली  गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 11082) 10 अगस्त को सतना नहीं आएगी। अप-डाउन ट्रैक पर इस गाड़ी के परिचालन को मुंबई में बेपटरी हुए रेल यातायात के कारण कैंसिल किया गया है। 

जनता में अब एलएचबी कोच 

राजेन्द्रनगर पटना से मुंबई के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी जनता एक्सप्रेस के अब सभी कोच एचएलबी होंगे। यानि इस ट्रेन के पुराने आईसीएफ कोच को विदा कर दिया गया है। अब जनता एक्सप्रेस के यात्री अत्याधुनिक कोच पर सफर करेंगे। 

Created On :   8 Aug 2019 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story