राम भरोसे है रीवा शहर की अग्रि सुरक्षा - हैं सिर्फ दो जर्जर दमकल वाहन

Ram Bharose is the fire safety of Rewa city - only two shabby fire engines
राम भरोसे है रीवा शहर की अग्रि सुरक्षा - हैं सिर्फ दो जर्जर दमकल वाहन
राम भरोसे है रीवा शहर की अग्रि सुरक्षा - हैं सिर्फ दो जर्जर दमकल वाहन

डिजिटल डेस्क रीवा विंध्य क्षेत्र के जिस रीवा शहर को महानगर के रूप में विकसित करने के दावे आए दिन जनप्रतिनिधि नगर निगम प्रबंधन करता रहता है यह शायद मध्य प्रदेश ही नहीं भारत का पहला ऐसा महानगर बनने की राह में विकसित होता शहर है जहां पर यदि आगजनी की बड़ी घटना हो जाए तो उस पर काबू पाने के लिए बेहतर इंतजाम नहीं है ।
मात्र दो वाहन वह भी अनफिट
रीवा नगर निगम के पास कहने के लिए सिविल लाइन थाने के बगल से स्थित फायर स्टेशन में 2 दमकल वाहन मौजूद है लेकिन उनकी स्थिति इतनी चिंताजनक है की यदि एक साथ शहर के अंदर आगजनी की कुछ घटनाएं एक साथ हो जाएं तो जनहानि होना तय है जानकारी के मुताबिक नगर निगम के फायर स्टेशन में मौजूद 2 दमकल वाहन में से एक वाहन का पंप काफी समय से खराब है और यह वाहन सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से यह दमकल वाहन बेजान अवस्था में खड़ा हुआ है उसके बावजूद सुधार की दिशा में नगर निगम प्रशासन शीघ्रता के साथ काम नहीं करा रहा है जबकि हुआ है गर्मी का मौसम आ चुका है जब न केवल शहर बल्कि जिले के ग्रामीण इलाकों में अचानक आगजनी की घटनाएं बढऩे लगती है उसके बावजूद दमकल जैसी महत्वपूर्ण सुविधा को लेकर रीवा नगर निगम के अधिकारियों का लचर रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है
दूसरा वाहन जर्जर
हासिल जानकारी के मुताबिक शहर के सिविल लाइन थाने के बगल से नगर निगम का फायर स्टेशन बना हुआ है जहां पर देखने के लिए दूर से लाल रंग के 2 दमकल वाहन नजर जरूर आते हैं लेकिन इनके भरोसे शहर में होने वाली आगजनी की बड़ी घटना को किसी भी स्थिति में रोका नहीं जा सकता है फायर स्टेशन में मौजूद दूसरे वाहन की दशा भी सौ फ़ीसदी बेहतर नहीं है उसके बाद भी नगर निगम प्रशासन प्राथमिकता के साथ गवर्नर फरमा रहा दमकल वाहन क्रमांक द्वश्च 17 ष्ठ्र 0 386 की मोटर काफी समय से बंद होने के बाद भी समय रहते नगर निगम प्रशासन इस दमकल वाहन का मेंटेनेंस कार्य नहीं करा पाया जबकि दूसरा दमकल वाहन क्रमांक द्वश्च 17 ष्ठ्र 7703 की हालत भी पूरी तरह से ठीक नहीं है इस वाहन मैं पीछे की तरफ से पानी का रिसाव बंद नहीं हो पा रहा है बताया गया कि इस दमकल वाहन को रिपेयरिंग के लिए नगर निगम ने भेजा था इसी बीच घटना होने पर इस वाहन को अधूरे मेंटेनेंस के पहले ही फायर स्टेशन ले आया गया रीवा शहर का विस्तार होने के बाद भी नगर निगम प्रशासन आवश्यकता अनुसार पर्याप्त दमकल वाहन की खरीदारी नहीं कर पाया यही वजह है किस शहर वासियों के ऊपर आगजनी जैसी अनहोनी का खतरा मंडराता रहता है
सुरक्षा उपकरण से खिलवाड़
रीवा नगर निगम प्रशासन जहां एक तरफ रीवा शहर में रहने वाले लाखों लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त दमकल वाहन की खरीदारी नहीं कर पाया वही फायर स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक बेहतर क्वालिटी के उपकरणों की व्यवस्था भी नहीं कर सका है जानकार बताते हैं की फायर स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए मास्क दस्ताना हेलमेट लॉन्ग बूट सहित अन्य उपकरणों की जरूरत होती है फायर स्टेशन के कर्मचारियों के पास मौजूद सुरक्षा उपकरण राम भरोसे हैं सफाई कर्मियों वाले लॉन्ग बूट फायर स्टेशन के अमले को दिए गए हैं ऐसी स्थिति में जबकि सुरक्षा उपकरण मापदंड के अनुसार बेहतर नहीं है तो समझा जा सकता है की फायर स्टेशन में काम करने वाले सात ड्राइवर और 14 फायरमैन कि जिंदगी भी खतरे में रहती है वाह रे रीवा नगर निगम स्वच्छता के नाम पर लाखों-करोड़ों खर्च करने मैं तो दरियादिली दिखाई गई लेकिन रिम ही ही जनमानस के जीवन और शहर को आगजनी से बचाने के लिए बेहतर इंतजाम नहीं कर पाया जबकि फायर स्टेशन के कर्मचारी पिछले 6 माह से पत्राचार करते हुए दिखावटी दमकल वाहनों की असलियत बताने का काम किया था

 

Created On :   27 March 2018 8:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story