रमन नव प्रवर्तन महोत्सव की शुरुआत, स्टूडेंट्स ने पेश किए एक से बढ़कर एक मॉडल

Raman Innovation Festival- Students introduced attractive models
रमन नव प्रवर्तन महोत्सव की शुरुआत, स्टूडेंट्स ने पेश किए एक से बढ़कर एक मॉडल
रमन नव प्रवर्तन महोत्सव की शुरुआत, स्टूडेंट्स ने पेश किए एक से बढ़कर एक मॉडल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। युवा देश का भविष्य है, उनके हाथ में ही देश की तरक्की है और तरक्की के लिए इनोवेशन होने जरूरी है। विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल पांडे ने कहा कि स्टूडेन्ट्स ने नए नए मॉडल्स पेश कर यह  साबित कर दिया कि देश में हुनर की कमी नहीं। रमन विज्ञान केन्द्र में रमन नवप्रवर्तन महोत्सव का उद्घाटन पांडे और उद्योजक नितिन गुजराती ने किया। गुजराती ने स्टूडेन्ट्स के बनाए मॉडल की प्रशंसा करते हुए कि बहुत से ऐसे मॉडल है, जो उद्योग जगत के लिए भी फायदेमंद है। कार्यक्रम के दौरान रमन विज्ञान केन्द्र के समन्वयक एन रामदास अय्यर मुख्य रूप से उपस्थित थे। रमन विज्ञान केन्द्र परिसर में आयोजत 17 फरवरी तक चलने वाले महोत्सव का समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक का है।

Created On :   15 Feb 2019 1:15 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story