8 जुलाई को रामनाथ कोविंद आएंगे भोपाल

ramnath kovind will come in bhopal at july 8th
8 जुलाई को रामनाथ कोविंद आएंगे भोपाल
8 जुलाई को रामनाथ कोविंद आएंगे भोपाल

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 8 जुलाई को राजधानी भोपाल आएंगे। यहां वे सभी पक्ष एवं विपक्षी दल के विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगेंगे। भोपाल में उनके स्वागत के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे।

हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित मीरा कुमार की ओर से भोपाल आने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि वे भी जल्द ही भोपाल आएंगी और विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन जुटाएंगी।

गौरतलब है कि एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए दलित नेता एवं बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया है। रामनाथ ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है। मीरा कुमार भी बिहार से ताल्लुक रखने वाली दलित नेता हैं। मीरा पूर्व लोकसभा स्पीकर भी रह चुकी हैं।

Created On :   27 Jun 2017 4:50 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story