श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

rangana herath has announced his retirement from test cricket
श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
हाईलाइट
  • इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे।
  • श्रीलंका के दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ ने संन्यास लेने का ऐलान किया है।
  • हेराथ वनडे और टी-20 से पहले ही संन्यास (2016) ले चुके हैं।

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका के दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ ने संन्यास लेने का ऐलान किया है। इंग्लैंड के खिलाफ 6 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के बाद वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे। सोमवार को उन्होंने टीम सेलेक्टर्स से बात की और उन्हें बताया कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज खेलने में समर्थ नहीं हैं। हेराथ वनडे और टी-20 से पहले ही संन्यास (2016) ले चुके हैं। मुश्किल दौर से गुजर रहे श्रीलंका क्रिकेट को हेराथ के जाने से बड़ा झटका लगा है।

40 वर्षीय हेराथ ने सेलेक्टर्स से कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ गॉले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला पहला टेस्ट ही खेल पाएंगे। उन्होंने बताया कि वह गॉले में खेलने को लेकर रोमांचित हैं क्योंकि यही वह स्टेडियम है जहां उन्होंने 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी। गॉले स्टेडियम में हेराथ का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह वहां 100 विकेट लेने से मात्र एक विकेट दूर हैं। अगर वह पहले टेस्ट में एक विकेट ले लेते हैं तो वह श्रीलंका के महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

हेराथ श्रीलंकाई टीम के सबसे उम्रदराज कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने 2016 में यह भूमिका निभाई थी। हेराथ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 92 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 430 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा, उन्होंने 71 वनडे मैचों में 74 विकेट और 17 टी-20 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। हेराथ की उपलब्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह टेस्ट इतिहास के 10वें सबसे सफलतम गेंदबाज हैं। वहीं हेराथ बाएं हाथ के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उन्होंने विकेट के मामले में वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट रिकॉर्ड एक पारी में 127 रन पर 9 विकेट और मैच में 184 रन देकर 14 विकेट है। 

हेराथ ने बनाए यह रिकॉर्ड

  • हेराथ 1990 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले आखिरी सक्रिय टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे सफल बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। उनके नाम 430 विकेट दर्ज हैं।
  • 2012 में हेराथ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदाबज थे। 
  • हेराथ श्रीलंका के दूसरे ऐसे टेस्ट खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
  • टी-20 में उनके नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (3 रन देकर पांच विकेट) का रिकॉर्ड भी है, जो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लिया था।
  • किसी भी बाएं हाथ के गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी (एक पारी में 127 रन देकर नौ विकेट) का रिकॉर्ड भी उनके नाम शामिल है।
  • 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर।
  • CEAT इंटरनेशनल बॉलर ऑफ़ द ईयर 2015।
  • टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी शामिल है। उन्होंने मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लिए हैं। हेराथ ने 40 पारियों में 12 बार पांच विकेट लिए हैं।
  • हेराथ पाकिस्तान के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।
  • पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम (5/58) में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े।
  • टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं और दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह हैट-ट्रिक लेने वाले पहले श्रीलंकाई स्पिनर हैं।
  • हेराथ ने सभी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं। ऐसा करने वाले वह सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले मुरलीधरन और डेल स्टेन के नाम यह रिकॉर्ड शामिल है।
  • वर्ष 2015 और 2016 में डायलॉग टेस्ट बॉलर ऑफ दी ईयर रह चुके हैं। इसके अलावा 2016 में उन्हें डायलॉग क्रिकेटर ऑफ दी ईयर के खिताब से भी नवाजा गया था।
  • हेराथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले वह श्रीलंका के दूसरे और वर्ल्ड के पांचवें गेंदबाज हैं। 

Created On :   22 Oct 2018 3:19 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story