जल्द आ रही है Range Rover की Velar, जानें कीमत और खूबियां

Range Rover Velar India Launch Date Announced.
जल्द आ रही है Range Rover की Velar, जानें कीमत और खूबियां
जल्द आ रही है Range Rover की Velar, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर ने भारत में अपनी नई SUV वेलार की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। वैसे तो इस कार की कीमत कंपनी ने भारत में पहले ही साझा कर दी है, लेकिन कार का आधिकारिक लॉन्च 20 जनवरी 2018 को किया जाएगा। रेन्ज रोवर वेलार में कंपनी ने रेन्ज रोवर पैक दिया है और इसकी जगह इवोक और रेन्ज रोवर स्पोर्ट के बीच होगी। कंपनी ने इस SUV में बिल्कुल कूपे जैसी रूफलाइन दी है। साथ ही ये कार काफी चौड़ी भी है जिसे रेन्ज रोवर डिज़ाइन फिलॉसफी पर बनाया गया है। भारत में नई रेन्ज रोवर वेलार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 78.83 लाख रुपए है जो 1 करोड़ 37 लाख रुपए तक जाती है।

Related image

लैंड रोवर के सूत्रों की मानें तो वेलार अब तक की बनाई कंपनी की सभी SUV में सबसे ज्यादा रोड-बेस्ड कार है जो सिर्फ ऑफरोडिंग ही नहीं, किसी भी तरह की सड़क पर आसानी से चलाई जा सकती है। SUV में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव के साथ टैरेन रिस्पॉन्स और ऑप्शन के तौर पर एयर सस्पेंशन दिए गए हैं। कंपनी ने वेलार का ग्राउंड क्लियरेंस 251 mm रखा है जिससे इसकी ऑफरोड छमता बहुत बढ़ गई है। कंपनी वेलार को दो डीजल और 1 पेट्रोल इंजन में लॉन्च करने वाली है। कार में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 177 bhp पावर जनरेट करता है। रेन्ज रोवर वेलार में दमदार 3.0-लीटर का V6 डीजल इंजन भी दिया गया है जो 296 bhp पावर जनरेट करने वाला है।
 

Image result for Range Rover Velar

 

जगुआर लैंड रोवर ने इस SUV में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 247 bhp पावर जनरेट करता है। कार के इंटीरियर की बात करें तो वेलार में बिल्कुल नई डिजाइन लैग्वेज वाला इंटीरियर दिया गया है। SUV के केबिन के बीच में दो टचस्क्रीन लगाए गए हैं जिनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम है और दूसरा क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन है। हैरत की बात है कि कंपनी ने इस कार के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स नहीं दिए हैं। भारत में रेन्ज रोवर वेलार का मुकाबला बहुत सी SUV से होगा जिनमें - ऑडी Q7, BMW X5, मर्सडीज़-बैंज़ GLE और वॉल्वो XC90 शामिल हैं। इसके साथ ही रेन्ज रोवर डिस्कवरी और जगुआर F-पेस ऐसी कारें हैं जो कंपनी की ही हैं और नई वेलार से मुकाबला करेंगी।

Related image

Created On :   20 Dec 2017 5:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story