Ranji Trophy 2018: रविंद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन, 178 रन बनाए और 7 विकेट भी झटके

Ranji Trophy 2018: Ravindra Jadeja all round performance, hits a ton and take 7 wickets
Ranji Trophy 2018: रविंद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन, 178 रन बनाए और 7 विकेट भी झटके
Ranji Trophy 2018: रविंद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन, 178 रन बनाए और 7 विकेट भी झटके
हाईलाइट
  • दूसरी पारी में रेलवे ने सौराष्ट्र के खिलाफ कुल 130 रन की बढ़त बना ली है
  • रेलवे ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 278 रन बना लिए हैं
  • सौराष्ट्र की ओर से रेलवे के खिलाफ खेलते हुए 178 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, राजकोट। रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन करके एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि, वह भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं। रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ए के राउंड-2 के मैच में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सौराष्ट्र की ओर से रेलवे के खिलाफ खेलते हुए 178 रन बनाए और 7 विकेट भी झटके। जडेजा की पारी की मदद से सौराष्ट्र ने पहली पारी में रेलवे के खिलाफ 148 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद रेलवे ने अपनी पहली पारी में 200 रन बनाए। दूसरी पारी में रेलवे ने आठ विकेट पर 278 रन बना लिए हैं। हर्ष त्यागी (73) और अनुरीत सिंह (12) क्रीज पर मौजूद हैं।

रेलवे ने पहली पारी में बनाए 200 रन 
रेलवे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की फैसला किया था। पहली पारी में रेलवे ने 10 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। रेलवे की ओर से 46 रन बनाने वाले कप्तान महेश रावत टॉप स्कोरर रहे। वहीं प्रथम सिंह ने 45 और फैज अहमद ने भी 38 रन का योगदान दिया। सौराष्ट्र की ओर से रविंद्र जडेजा ने 20 ओवर में 58 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। कमलेश मकवाना ने तीन और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने दो विकेट हासिल किए। पारिक मांकड ने 9 रन देकर 1 विकेट झटका। 

जडेजा का दमदार प्रदर्शन 
वहीं सौराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। सौराष्ट्र के 32 रन के स्कोर पर 4 विकेट गीर चुके थे। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तान जयदेव शाह के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े। 25 रन पर जयदेव के आउट होने के बाद अर्पित वसावडा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पारिक मांकड ने जडेजा का साथ बखुबी निभाया और सातवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। पारिक के आउट होने के बाद कमलेश ने जडेजा के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की और उन्होंने 62 रन बनाए। जडेजा ने 16 चौके और 4 छक्के की मदद से 327 गेंदो में 178 रन बनाए।

रेलवे की ओर से हर्ष त्यागी और अविनाश यादव ने 3-3 विकेट झटके। वहीं अनुरीत सिंह ने 2 और मनजीत सिंह, मधुर खत्री ने एक-एक विकेट हासिल किए। रेलवे ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 278 रन बना लिए हैं। रेलवे ने सौराष्ट्र के खिलाफ कुल 130 रन की बढ़त बना ली है। बचे हुए विकेट के साथ अब रेलवे की कोशिश ज्यादा से ज्यादा लीड बनाने की होगी 

Created On :   15 Nov 2018 6:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story