नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म

Rape with a woman in the name of getting a job in chhindwara
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म

डिजिटल डेस्कछिंदवाड़ा/उमरानाला। किशोरियों को झांसा देकर कभी नौकरी के नाम पर तो कभी शादी के नाम पर उनका शोषण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को बुलाकर उसके साथ दुष्कृत्य का मामला सामने आया है।पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 घ, 342, 506, 34 के तहत मामला कायम किया है।  छिंदवाड़ा में रहकर पढ़ाई करने वाली पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि सोमवार को लेदागोदी निवासी कमलेश इंदौरकर ने उसे फोन पर नौकरी दिलाने की बात कहकर नरसिंहुपर नाके पर बुलाया था। बाइक पर बैठाकर कमलेश ने उसे बायपास स्थित अजय निकोसे के मकान में ले गया। यहां जबरन कमरे में बंद कर आरोपी कमलेश ने उसके साथ दुष्कृत्य किया। इस दौरान आरोपी के दोस्त ओमप्रकाश और अजय भी वहां मौजूद थे। दोनों ने भी उसके साथ दुष्कृत्य का प्रयास किया। इस बीच पीडि़ता उनके चंगुल से छूटकर बाहर निकली और खेत के रास्ते भागकर बोदलाढाना पहुंची और राजेश मालवी को इसकी जानकारी दी। जिसने डायल-100 बुलाकर पीडि़ता को उमरानाला चौकी पहुंचाया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 घ, 342, 506, 34 के तहत मामला कायम किया है।युवती को बुलाकर उसके साथ दुष्कृत्य का मामला सामने आया है।
शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से दुष्कर्म-उमरानाला चौकी के ग्राम सिल्लेवानी के एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा। नाबालिग दो माह की गर्भवती हो गई। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि सुरेश उईके ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कृत्य किया। जिसकी वजह से उसे दो माह का गर्भ है। मंगलवार को उसने सुरेश को गर्भवती होने की सूचना दी, तो सुरेश ने नाबालिग के साथ मारपीट की। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा दुष्कर्म का मामला कायम किया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 घ, 342, 506, 34 के तहत मामला कायम किया है।

 

Created On :   17 Jan 2018 8:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story