राशिद लतीफ बन सकते हैं पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता

Rashid Latif can become the chief selector of PCB
राशिद लतीफ बन सकते हैं पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता
राशिद लतीफ बन सकते हैं पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता
लाहौर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

जियो न्यूज ने रोजनामा एक्सप्रेस के हवाले से बताया कि पीसीबी ने अब पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के उत्तराधिकारी चुनने शुरू कर दिए हैं। इंजमाम ने अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने को कहा था।

खबरों की मानें तो लतीफ अब मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। लतीफ के टीम साथी और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पद की दौड़ में शामिल हैं। हालांकि बोर्ड ने अब तक इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों से कोई संपर्क नहीं किया है।

इंजमाम का कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त हो गया था। 49 वर्षीय इंजमाम अप्रैल 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख बने थे।

--आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 3:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story