बड़े कर्जदारों पर RBI कसेगा शिकंजा, अंतिम चरण में सूची

RBI plan to action against large defaulters
बड़े कर्जदारों पर RBI कसेगा शिकंजा, अंतिम चरण में सूची
बड़े कर्जदारों पर RBI कसेगा शिकंजा, अंतिम चरण में सूची

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. फंसे हुए कर्जों की समस्या से परेशान सरकार ने सोमवार को अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. इसके लिए सरकार अब आरबीआई के साथ मिलकर देशभर के सबसे बड़े कर्जदारों की सूची तैयार करने के अंतिम चरण में है, जिन पर कर्ज नहीं चुकाने के लिए दिवालिया घोषित कर कानूनन कारवाई की जाएगी.

अरुण जेटली ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (फंसे हुए कर्जे) के मामले की समीक्षा बैठक के बाद कहा, 'आरबीआई जल्द ही इस संबंध में बकाएदारों की सूची जारी करेगी, जिन पर दिवालियापन प्रक्रिया (आईबीसी) के तहत कार्रवाई होगी.'

आरबीआई ने एनपीए से निपटने के लिए एक समिति गठित की है. उन्होंने कहा, 'आईबीसी के तहत 81 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 18 मामले वित्तीय लेनदारों के हैं. इन्हें नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) को भेज दिया गया है. ज्यादा फंसे हुए कर्ज (एनपीए) या तो बैंकों के समूह द्वारा या फिर एकाधिक बैंकिंग व्यवस्था द्वारा दिए गए हैं. इसलिए इन फंसे हुए कजरें का मामला तेजी से हल करने की जरूरत है.”

बैठक में मौजूद एस. एस. मुद्रा ने कहा कि आरबीआई विभिन्न बैंकों से उनके शीर्ष ऋण डिफाल्टरों की जानकारी ले रही है.

Created On :   12 Jun 2017 2:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story