आरबीआई ने जीडीपी वृद्धि दर अनुमान घटा कर 6.9 फीसदी किया

RBI reduces GDP growth estimate to 6.9 percent
आरबीआई ने जीडीपी वृद्धि दर अनुमान घटा कर 6.9 फीसदी किया
आरबीआई ने जीडीपी वृद्धि दर अनुमान घटा कर 6.9 फीसदी किया
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को 2019-20 के लिए अपने आर्थिक अनुमान को घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया। ऐसा घरेलू व मांग की स्थितियों में कमजोरी की वजह से हुआ।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी नीतिगत समीक्षा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वृद्धि दर सात फीसदी से कम करके 6.9 फीसदी कर दिया।

जून के प्रस्ताव में एमपीसी ने 2019-20 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि के लिए सात फीसदी का अनुमान जताया था।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है।

एमपीसी ने एक बयान में कहा, विभिन्न हाई फ्रीक्वेंसी संकेतक घरेलू व बाहरी मांग की स्थितियों के कमजोर रहने का सुझाव देते हैं।

बयान में कहा गया है, रिजर्व बैंक के औद्योगिक आउटलुक सर्वेक्षण में व्यापार प्रत्याशा सूचकांक दूसरी तिमाही में मांग की स्थिति में ठहराव दिखाता है, हालांकि, इनपुट लागत में गिरावट विकास के लिए अच्छी खबर है।

हालांकि, एमपीसी ने कहा कि फरवरी 2019 से मौद्रिक नीति में ढील के असर से आर्थिक गतिविधि को समर्थन मिलने की उम्मीद है, जिससे यह आगे जाएगी।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 12:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story