RBI लॉन्च करेगी 350 रुपए का सिक्का, जानिए क्या है इसकी खासियत

RBI to launch 350 rupees coin , know what is its specialty ?
RBI लॉन्च करेगी 350 रुपए का सिक्का, जानिए क्या है इसकी खासियत
RBI लॉन्च करेगी 350 रुपए का सिक्का, जानिए क्या है इसकी खासियत
हाईलाइट
  • RBI की इस पहल का कारण छोटे सिक्कों के कम होती अहमियत है।
  • आरबीआई का कोलकाता और मुंबई मिंट ऑफिस
  • जो भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आते हैं
  • स्पेशल एडीशन सिक्के और स्मारक सिक्के जारी करते हैं।
  • सिखों के 10वें गुरु
  • गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 350 रुपए का स्मारक सिक्का लॉन्च करने का फैसला किया है।

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 350 रुपए का स्मारक सिक्का लॉन्च करने का फैसला किया है। RBI की इस पहल का कारण छोटे सिक्कों के कम होती अहमियत है। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी के साथ सरकार जल्द ही बड़े सिक्के ला सकती है। बड़े सिक्कों से मतलब साइज ने नहीं बल्कि कीमत से है। 350 रुपए का स्मारक सिक्का कब तक मिलेगा ये अभी तक तय नहीं है। वहीं ये भी अभी स्पष्ट नहीं है कि आरबीआई का कौन सा मिंट ऑफिस इस सिक्के की ढलाई करेगा, लेकिन ये तय है कि सिक्कों की एडवांस बुकिंग करानी होगी। आरबीआई का कोलकाता और मुंबई मिंट ऑफिस, जो भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आते हैं, स्पेशल एडीशन सिक्के और स्मारक सिक्के जारी करते हैं। सिक्का पाने के लिए लोगों में उत्सुकता खूब है। इस संबंध में निगम की वेबसाइट पर भी सिक्का पाने संबंधी कई सवाल पूछे गए। केवल रजिस्टर्ड ग्राहक ही स्मारक सिक्कों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कोई भी करा सकता है।

 

खास बातें 

 

- 35 ग्राम के सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसद तांबा, 5-5 फीसदी निकिल और जस्ता होगा।

- सिक्के के अभिमुख पर रुपए का चिह्न, अशोक स्तंभ के नीचे 350 दर्ज होगा। पीछे की तरफ तख्त श्री हरमिंदर जी पटना साहिब की तस्वीर होगी। 

- सिक्के की दाएं और बाएं बाहर की पट्टी पर एक तरफ वर्ष 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा।

- मुंबई या कोलकाता में जो भी टकसाल करेगा ढलाई, उसकी वेबसाइट पर करनी होगी बुकिंग। 

- 3000 से 4000 रुपए कीमत रखी जा सकती है विशेष सिक्के की।

- मुंबई मिंट अभी तक करीब छह दर्जन और कोलकाता मिंट साढ़े तीन दर्जन स्मारक सिक्का कर चुका है जारी।

- मुंबई मिंट ऑफिस में होती है स्पेशल एडीशन के सिक्कों की काउंटर बिक्री।

- भारत में चार मिंट ऑफिस, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, हैदराबाद।

 

ऐसा दिखेगा सिक्का

 

-बता दें कि इस सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा।

- इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और 5-5 प्रतिशत निकल और जस्ता होगा।

-सिक्के के अभिमुख पर रुपए का चिह्न और अशोक स्तंभ के नीचे अंतरराष्ट्रीय नंबर में 350 अंकित होगा।

- सिक्के के पीछे की ओर बीच में "तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की तस्वीर" होगी।

> सिक्के की दाईं-बाईं ब्राह्यपट्टी पर एक तरफ वर्ष 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा।
 

Created On :   29 March 2018 7:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story