25 MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme U1, जानें कीमत

Realme U1 Launch in india with 25 MP Selfie Camera, Learn Price
25 MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme U1, जानें कीमत
25 MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme U1, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लगातार चर्चा में बना रहने वाला दुनिया का पहला MediaTek Helio P70 processor वाला स्मार्टफोन Realme U1 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए इस स्मार्टफोन में 25 MP का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें Sony IMX576 सेंसर दिया है। फोन में दिए गए प्रोसेसर को लेकर MediaTek का दावा है कि Helio P70 में आपका परफॉर्मेंस Helio P60 के मुकाबले 30% अधिक फास्ट हो जाता है। 

कीमत
बात करें कीमत की तो इसके 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। वहीं 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन 5 दिसंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।   

स्पेसिफिकेशन 
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.3इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है। डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन देती है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसकी स्क्रीन को 2.5D कर्व्ड ग्लास, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। 

कैमरा
Realme U1 में फोटोग्रोफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें अपर्चर f/2.2 के साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, वहीं  अपर्चर f/2.4 के साथ 2MP का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में अपर्चर f/2.0 के साथ 25 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 3 GB रैम और 32 GB  स्टोरेज व 4 GB  रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।  

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
स्मार्टफोन Android 8.1 ओरियो पर आधारित Coloros 5.2 पर काम करेगा। इसमें MediaTek Helio P70 octa-core SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE और VoLTE, Wifi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, ग्लोनास, माइक्रो-USB और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 


   

 

Created On :   29 Nov 2018 4:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story