सस्ता हुआ Xiaomi का Redmi 4, जानें नई कीमत

Redmi 4 Gets a Price Cut in India, Now Starts at Rs. 8,499 .
सस्ता हुआ Xiaomi का Redmi 4, जानें नई कीमत
सस्ता हुआ Xiaomi का Redmi 4, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी रेडमी 5 को लॉन्च करने के ठीक अगले दिन चीनी कंपनी शाओमी ने रेडमी 4 को सस्ता कर दिया है। बता दें कि शाओमी रेडमी 4 के दो वेरिएंट की कीमत में कमी की गई है। रेडमी 4 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 500 रुपये की छूट के साथ 8,499 रुपये में मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये होगी। इतना साफ है कि दोनों ही वेरिएंट की कीमत में कटौती स्थाई है।

शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके शाओमी रेडमी 4 की कीमत कम किए जाने की जानकारी दी। उनके ट्वीट से यह भी साफ है कि कीमत सिर्फ 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कम हुई है। 2 जीबी रैम वेरिएंट पहले की तरह 6,999 रुपये में मिलेगा। यह लोकप्रिय हैंडसेट नई कीमत में अमेजन इंडिया के अलावा मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर में उपलब्ध होगा।

 

Image result for Redmi 4

 

Xiaomi Redmi 4 के स्पेसिफिकेशन और फीचर

Xiaomi Redmi 4 में 5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर चलेगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हमने आपको पहले ही बताया कि रैम के लिए तीन विकल्प होंगे- 2, 3 और 4 जीबी। वहीं, स्टोरेज की शुरुआत 16 जीबी से होगी और बाकी दो वेरिएंट 32  और 64 जीबी वाले होंगे। तीनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

अब बात Xiaomi Redmi 4 के कैमरा सेटअप की। हैंडसेट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। यूजर इस कैमरे से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। शाओमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 8 पर चलेगा। शाओमी के इस फोन की एक खासियत 4100 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

शाओमी रेडमी 4 के कनेक्टिविटी फीचर में जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई  802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, ग्लोनास और यूएसबी 2.0 ओटीजी शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई कंपास, एक्सेलेरोमीटर, और जायरोस्कोप इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 139.3 x 69.9 x 8.65 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम

Created On :   18 March 2018 5:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story