3Gb रैम और 32Gb इंटरनल स्टोरेज के साथ आया नया Redmi 4A, कीमत 7 हजार से भी कम

Redmi 4A launched with 3gb ram and 32gb internal storage in India
3Gb रैम और 32Gb इंटरनल स्टोरेज के साथ आया नया Redmi 4A, कीमत 7 हजार से भी कम
3Gb रैम और 32Gb इंटरनल स्टोरेज के साथ आया नया Redmi 4A, कीमत 7 हजार से भी कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने मार्च में Redmi 4A को पेश किया था और अब उसका अपग्रेडेड वर्जन कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है। Redmi 4A के नए वेरिएंट में 3Gb रैम और 32Gb इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जबकि इसके पुराने वेरिएंट में 2Gb रैम और 16Gb इंटरनल स्टोरेज था। इसी साल मार्च में हुए Redmi 4A के पुराने वेरिएंट की कीमत कंपनी 5,999 रुपए रखी थी और इसके नए वेरिएंट को कंपनी ने 7 हजार रुपए से भी कम में उतारा है। 

Redmi 4A के नए वेरिएंट के features

Redmi 4A के नए वेरिएंट के features की बात करें तो इसमें 5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ 3Gb रैम और 32Gb इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128Gb तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 3120mAh की बैटरी दी गई है, जो आपको एक अच्छा पॉवर बैकअप दे सकती है। 

Redmi 4A का price

Redmi 4A के पुराने वेरिएंट जिसमें 2Gb की रैम और 16Gb इंटरनल स्टोरेज दिया गया था, उसका price कंपनी ने 5,999 रुपए रखा है। जबकि इसका नया वेरिएंट इससे सिर्फ 1 हजार रुपए ज्यादा 6,999 रुपए में मिल रहा है। Redmi 4A का ये नया वेरिएंट गुरुवार से ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर सेल के लिए शुरु हो जाएगा। साथ ही इसे Mi.com और Paytm mall से भी खरीदा जा सकता है। नए वेरिएंट के साथ-साथ पुराना वेरिएंट भी सेल के लिए अवेलेबल है। 

Created On :   31 Aug 2017 6:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story