महज 4 रुपये में Redmi Note 5 Pro को खरीदने का आखिरी मौका

Redmi Note 5 Pro Sale Today as Part of Xiaomi’s 4th Anniversary.
महज 4 रुपये में Redmi Note 5 Pro को खरीदने का आखिरी मौका
महज 4 रुपये में Redmi Note 5 Pro को खरीदने का आखिरी मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Redmi Note 5 Pro शाओमी के शानदार फोन्स में से एक है। इसे महज 4 रुपये में अपना बनाने का आज खास मौका है। Redmi Note 5 Pro की फ्लैश सेल आज 2 बार आयोजित की जाएगी। पहली सेल वीकली सेल होगी और उसके बाद शाओमी की फोर्थ एनीवर्सरी सेल होगी। पहली सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी, इस दौरान आप इस फोन को इसके MRP पर खरीद सकेंगे। वहीं 4 बजे शुरू होने वाली दूसरी सेल में आप इस फोन को महज 4 रुपये में खरीद सकेंगे। ये सेल कंपनी (Xiaomi) की ऑफिशियल वेबसाइट पर शाम 4 बजे शुरू होगी। वहीं दोपहर 12 बजे वाली सेल पहले की तरह mi.com और flipkart पर आयोजित होगी। आपको बता दें कि मंगलवार को आयोजित हुई 4 रुपये वाली फ्लैश सेल में Redmi Y1 और Mi TV के मॉडल पलक झपकते ही ऑउट ऑफ स्टॉक हो गए थे।

 

 

स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला Redmi Note 5 Pro एंड्रायड नूगा पर आधारित miui 9 पर चलता है। 5.99 इंच की फिल एचडी डिस्प्ले 18.9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 GPU इंटिग्रेटेड है।  फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी  या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।

 

Image result for Redmi Note 5 Pro

 

बात करें कैमरा सेटअप की तो Xiaomi Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में मौजूद है। एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर।  हाल में कंपनी ने अपडेट के ज़रिए हैंडसेट के यूजर को फेस अनलॉक फीचर की सुविधा भी दी है। Xiaomi Redmi Note 5 Pro के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसका डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।

 

कीमत
Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत इंडिया में 14 हजार 999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 16,999 रुपये में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा।

Created On :   11 July 2018 6:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story