Redmi Note 7S की बिक्री हुई शुरू, मिल रहे शानदार ऑफर्स

Redmi Note 7S Smartphone started selling, getting Great offers
Redmi Note 7S की बिक्री हुई शुरू, मिल रहे शानदार ऑफर्स
Redmi Note 7S की बिक्री हुई शुरू, मिल रहे शानदार ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने भारत में नया स्मार्टफोन Redmi Note 7S हाल ही में लॉन्च किया था। 7 सीरीज के तहत पेश किए गए इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस फोन को फ्लैश सेल के जरिए ही उपलब्ध कराया जा रहा है। फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरु हो चुकी है। इसके अलावा Redmi Note 7S को mi.com और mi home store के जरिए खरीद सकते हैं। यह फोन ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

कीमत और ऑफर्स
Xiaomi Redmi Note 7S के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपए है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन के साथ कई शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसमें बैंक ऑफर्स, स्पेशल प्राइम डिस्काउंट समेत अन्य ऑफर्स शामिल हैं।

Redmi Note 7S पर 1,000 रुपए का स्पेशल प्राइस कट दिया जा रहा है। इस फोन को No Cost EMI के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड व एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर ग्राहकों को 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा HDFC कार्ड्स पर फ्लैट 500 रुपए का ऑफ दिया जाएगा।   

स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 7S में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2340x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन के फ्रंट में डॉट नॉच दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल को गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है।

बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल और सेकंड 5 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। रियर कैमरे में PDAF, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पोट्रेट मोड, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन (EIS) और LED फ्लैश दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि AI Portrait mode के साथ आता है।

Redmi Note 7S को दो वेरियंट रैम 3GB/ 4GB और स्टोरेज 32GB/ 64GB में लॉन्च किया गया है। आवश्यकता के अनुसार माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस फोन की स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 660 SoC है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.2GHz है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, a 3.5mm ऑडियो जैक, IR blaster जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावर के अलए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्ज 4.0 को सपॉर्ट करेगी। सुरक्षा के तौर पर इसमें इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक दिया गया है। 
 

Created On :   23 May 2019 8:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story