यूपी में शादी का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

Registration of marriage will be mandatory in UP
यूपी में शादी का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य
यूपी में शादी का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

टीम डिजिटल, लखनऊ. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश में शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने जा रही है. इसके लिए महिला कल्याण विभाग नियमावली तैयार कर रहा है. नियम लागू होने के बाद राज्य में सभी के लिए शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. पंजीकरण नहीं कराने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा. उन्हें सरकारी सर्विसेस का फायदा भी नहीं मिलेगा.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मैरिज रजिस्ट्रेशन जरूरी करने के ऑर्डर दिए थे. बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और केरल पहले ही शादी के रजिस्ट्रेशन को अपने यहां अनिवार्य करने के नियम लागू कर चुके हैं. शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने का​मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्वागत किया है वहीं शिया धर्म गुरूओं ने भी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है.

Created On :   13 Jun 2017 4:32 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story