भारत में जून में हो लॉन्च सकता है Vivo का iQOO गेमिंग स्मार्टफोन 

Report: Vivo iQOO Gaming Smartphone Can Launch In India In June
भारत में जून में हो लॉन्च सकता है Vivo का iQOO गेमिंग स्मार्टफोन 
भारत में जून में हो लॉन्च सकता है Vivo का iQOO गेमिंग स्मार्टफोन 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo के सबब्रांड iQOO ने माह की शुरुआत में अपना गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया था। खबर है कि इस फोन को भारत में जून माह तक लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक iQOO इस फोन के अलावा साल के अंत तक भारत में एक और अन्य फोन भी लॉन्च कर सकती है। ये स्मार्टफोन भारत में 30,000 से 60,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किए जा सकते हैं। बता दें कि Vivo के अनुसार सबब्रांड iQOO के तहत सिर्फ प्रीमियम फोन ही लॉन्च किए जाएंगे।

iQOO की कीमत
चीन में इस हैंडसेट को कंपनी ने चार वेरियंट में लॉन्च किया है। इसमें 6GBरैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,998 युआन है। जिसकी भारत में कीमत 31,700 रुपए हो सकती है। वहीं 8GB रैम वेरिएंट को 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया, जिसकी कीमत 3,298 युआन यानी करीब 35,000 रुपए और 3,598 युआन यानी करीब 38,000 रुपए है। स्मार्टफोन के चौथे वेरियंट को 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 4,298 युआन यानी करीब 45,000 रुपए है।

iQOO Smartphone की स्पेसिफिकेशंस
iQOO के इस स्मार्टफोन में 6.41 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है, जो टीयरड्रॉप डिजाइन के साथ आती है। यह FHD+ डिस्प्ले 1080 x 2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन में कंपनी का लेटेस्ट इन–डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

कैमरा
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
iQOO के पहले स्मार्टफोन को चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें रैम दो विकल्प के ​साथ 6GB व 8GB दी गई है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा आखिरी वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉएड पाई के साथ आता है जो Vivo के फनटच ओएस पर रन करता है। इसमें Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सुपर फ्लैश चार्ज को स्पोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट में 45-50 परसेंट चार्ज हो जाती है। 
 
 

Created On :   18 March 2019 9:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story