अरसे बाद मिला रीवा डाकघर को स्टॉफ

required staff for the Rewa and Satna post office of MP
अरसे बाद मिला रीवा डाकघर को स्टॉफ
अरसे बाद मिला रीवा डाकघर को स्टॉफ

डिजिटल डेस्क रीवा।  भारतीय डाकघर की अनदेखी के चलते विंध्य क्षेत्र के रीवा और सतना डाकघर में खाली पदों पर आवश्यक स्टाफ की तैनाती काफी समय से नहीं हो पा रही थी जबकि संभागीय डाकघर मुख्यालय से खाली पदों को भरने के लिए कई बार भोपाल और दिल्ली में बैठे आला अधिकारियों से पत्राचार किया गया। इसके बावजूद रीवा और सतना डाकघर में पोस्टमैन और बाबुओं के खाली पदों को भरने में उच्च प्रबंधन ने रुचि नहीं दिखाई ।
अभी भी पर्याप्त नहीं है संख्या
इसी बीच खुशखबरी यह है कि पूर्व में भोपाल और दिल्ली स्तर पर संबंधित पदों के लिए जो लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी उसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिसके तहत काफी समय बाद रीवा सतना डाक घर को खाली पदों के मुकाबले कुछ स्टाफ नसीब हो गया है । अभी भी रिक्त पदों के मुकाबले दोनों जिलों में स्टाफ की तैनाती पूरी नहीं हो पाई है संभागी डाक अधीक्षक ए के जैन ने बताया कि काफी समय बाद पूर्व में ली गई परीक्षा के परिणाम घोषित करने के साथ ही रिक्त पदों पर तैनाती उच्च स्तर से प्रारंभ कर दी गई है जिसे देखते हुए अब यह उम्मीद है कि आने वाले समय में रीवा सतना डाकघर के खाली पदों में स्टाफ की तैनाती संभव हो जाएगी
12 में से 9 की हुई आमद
इस संबंध में संभागी डाक अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले घोषित परिणाम के अनुसार बाबुओं के खाली पदों के मुकाबले एक दर्जन स्टाफ की नियुक्ति रीवा संभाग के लिए की गई है जिसके अंतर्गत नव स्टाफ ने संभागीय कार्यालय आकर अपने दस्तावेज जमा करा दिए हैं अभी भी 3 कर्मचारियों ने अपनी आमद दर्ज नहीं कराई है संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही यह लोग भी रीवा कार्यालय आकर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे इसी तरह से पोस्टमैन के खाली पदों के मुकाबले 4 लोगों ने रीवा संभाग कार्यालय पहुंचकर अपनी आमद दर्ज कराई है जानकार बताते हैं 20 पोस्टमैन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं जो रीवा संभाग के लिए चयनित किए गए हैं इनमें से अभी तक सिर्फ 4 कर्मचारियों ने रीवा संभाग में आमद दी है जल्द ही शेष के आने की उम्मीद जताई जा रही है इसके बावजूद परिवार सपना डाकघर कार्यालय में बाबू और पोस्टमैन के आधा दर्जन से ज्यादा पद खाली बताए जा रहे हैं

 

Created On :   16 March 2018 9:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story