लंबी मशक्कत के बाद तेंदुए का हुआ रेस्क्यू, घंटों कुएं के बीचो-बीच खाट पर झूलता रहा

लंबी मशक्कत के बाद तेंदुए का हुआ रेस्क्यू, घंटों कुएं के बीचो-बीच खाट पर झूलता रहा

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। मरखेड तहसील के खरूस गांव में एक तेंदुआ अचानक कुएं में गिर गया। जसे मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। तेंदुए को इन्जेक्शन देकर जालीदार पिंजरे में डालकर बाहर निकाल लिया गया। टिपेश्वर अभयारण्य के डीएफओ पांचभाई ने कहा कि उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। कुआं खेत में बना है, जहां तड़के 4 बजे तेंदुआ गिरा था, लेकिन अच्छी बात ये थी कि रेस्क्यू तक तेंदुआ जिन्दा था। गुरुवार को काफी मशक्कत के बाद उसे खटिया पर बिठाया गया। हालांकि मौके पर पिंजरा नहीं पहुंचने से उसके रेस्क्यू में परेशानी आ रही थी। तेंदुआ कुएं में खाट पर पड़ा रहा, भूखा होने की वजह से कमजोर महसूस कर रहा था। पिंजरा आने के बाद उसे बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि दूसरे स्थान से पिंजरा बुलवाया गया था, जिस वजह से वक्त लगा। 

Created On :   27 Dec 2018 12:41 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story