ब्लड से रिलेटेड बीमारियों पर बनाएंगे रिसर्च सेंटर

Research center will build for blood-related diseases
ब्लड से रिलेटेड बीमारियों पर बनाएंगे रिसर्च सेंटर
ब्लड से रिलेटेड बीमारियों पर बनाएंगे रिसर्च सेंटर

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने उत्तर नागपुर में साढ़े 4 एकड़ में रिसर्च सेंटर बनाने की बात कही। उन्होनें कहा कि, नागपुर में सिकल सेल के 40 हजार मरीज हैं। विदर्भ के गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गड़चिरोली को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा 1 लाख से अधिक हो सकता है। इन मरीजों के अलावा थैलेसीमिया के मरीज भी बड़ी संख्या में हैं। इन मरीजों के लिए रक्त से संबंधित बीमारी के लिए उत्तर नागपुर में साढ़े 4 एकड़ में रिसर्च सेंटर बनाने के प्रयास जारी हैं।

शनिवार को टाटा ट्रस्ट के सहयोग से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल द्वारा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के ग्राउंड में आयोजित बोन मेरो रजिस्ट्रेशन प्रकल्प के उद्घाटन के अवसर पर गड़करी ने कहा कि इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रस्ताव रख चर्चा भी गई है। गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को इस दिशा में कार्य करने के लिए कहा है। इसे शीघ्र साकार करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी, चिकित्सा शिक्षामंत्री गिरीश महाजन, विधायक गिरीश व्यास, विधायक ना.गो.गाणार, महारौर नंदा जिचकार, चिकित्सा सचिव संजय देशमुख, सहायक संचालक डॉ. प्रकाश वाकोड़े, मेडिकल डीन अभिमन्यु नितवाड़े, मेयो डीन अनुराधा श्रीखंडे, डेंटल डीन इन्दु गणवीर प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   9 Sep 2017 1:53 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story