प्रदूषण से मौत में टॉप पर भारत, 2015 में 25 लाख लोगों की गई जान

Research says  pollution killed 25 lakh people in india
प्रदूषण से मौत में टॉप पर भारत, 2015 में 25 लाख लोगों की गई जान
प्रदूषण से मौत में टॉप पर भारत, 2015 में 25 लाख लोगों की गई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में हुई एक रिसर्च में सामने आया कि साल 2015 में भारत में प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों से 25 लाख भारतीयों ने अपनी जान गंवा दी, और विश्व में प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों में भारत पहले स्थान पर है। द लैनसेट कमिशन ने शोध किया की विश्व में प्रदूषण जनित बीमारियों से अब तक कितनी मौतें हो चुकी हैं तो आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं क्योंकि पूरे विश्व में साल 2015 में 90 लाख लोगों ने इसके चलते मौत के आगोश में चले गए । ये सभी मौतें हवा, पानी और अन्य प्रदूषण के कारण हुई बीमारियों की वजह से हुई।

वायु प्रदूषण ने ली सबसे अधिक जान

अध्ययन में सामने आया कि वायु प्रदूषण का असर लोगों की सेहत पर सबसे ज्यादा नकारात्मक दिखाता है और इसकी वजह से प्रदूषित हवा फेंफड़ों में पहुंच कर कैंसर और सांस की गंभीर बीमारियों की वजह बन रही है। वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर अधिक प्रभाव पड़ता है यही वजह है कि साल 2015 के आकड़ों में सिर्फ वायु प्रदूषण के चलते 65 लाख लोग मौत के आगोश मे समा गए, वहीं जल प्रदुषण के कारण 18 लाख और अन्य प्रदूषण से पैदा हुई बीमारियों ने 8 लाख लोगों की जान ले ली।

pollution causes death के लिए चित्र परिणाम

अगर भारत के आंकड़ें देखें जाएं तो 90 लाख में 28 फीसदी लोग भारत के थे जिनमें 18 लाख लोग वायु प्रदूषण के चलते अपनी जान से हाथ धो बैठे तो वहीं तो वहीं जल प्रदूषण के कारण 6 लाख मौते हुईं। लैनसेट कमिशन की प्रदूषण और स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनसुार भारत में सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं तो वहीं चीन का नंबर दूसरा है। इस सर्वे में अधिकतर वही देश शामिल हैं जो विकास की राह पर हैं और औद्योगीकरण की राह पर हैं। जैसे भारत, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मेडागास्कर और केन्या है जहां हर 4 मौतों में से एक कारण प्रदूषण ही होता है।

2015 में प्रदूषण से हुई मौतों में ये देश हैं टॉप पर...

1. भारत -लैनसेट कमिशन ऑन पॉल्यूशन और हेल्थ के शोध के अनुसार सबसे पहला नंबर भारत है यहां प्रदूषण ने एक बड़ी संख्या में लोगों को बीमार कर मौत के आगोश में सुला दिया, जिसमें करीब 25 लाख लोगों ने अपनी जान गवाईं। 

2. चीन- इस लिस्ट में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला चीन देश दूसरे नंबर पर जहां प्रदूषण ने 18 लाख लोगों की जान ली, जिनमें 15.8 लाख लोग केवल वायु प्रदूषण से जनित बीमारियों के शिकार हुए।

3. पाकिस्तान- भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 3,10,000 मौतें प्रदूषण के कारण हुई जिनमें केवल वायु प्रदूषण ने 2.2 लाख लोगों की जान ली। जबकि जल प्रदुषण के कारण 74 हजार लोगों ने जान गंवाईं।

4. नाइजीरिया- वहीं नाईजीरिया में 2,50,000 मौतों की वजह प्रदूषण रहा जिसमें जल प्रदुषण का प्रभाव ज्यादा देखने को मिला और जल प्रदुषण से 1.6 लाख लोगों की मौत हुई।

5. इंडोनेशिया- यहां 2,10,000 की प्रदूषण के कारण पैदा हुई बीमारियों के कारण मौत का शिकार हो गए। 

6. रूस- रूस में मरने वालों की संख्या 1,70,000 है जिनमें वायु प्रदूषण की वजह से 1.4 लाख लोगों की जान गई।

7. अमेरिका- प्रदूषण के मामले में अमेरिका का 7वां स्थान है यहां 1,50,000 लोग प्रदूषण के चलते मर गए।

8. कांगो - कांगो में ये आंकड़ा 1,20,000 तक पहुंचा।

9. ब्राजील-ब्राजील में कुल 1 लाख लोगों ने अपनी जान गवाईं।

10. फिलीपींस- यहां प्रदूषण के कारण 90,000 मौतें हुईं।

Created On :   21 Oct 2017 5:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story