एसआरए पर अण्णा भाऊ साठे स्मारक निर्माण की जिम्मेदारी

Responsibility on SRA for construction of Anna Bhau Sathe memorial
एसआरए पर अण्णा भाऊ साठे स्मारक निर्माण की जिम्मेदारी
एसआरए पर अण्णा भाऊ साठे स्मारक निर्माण की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे के स्मारक का निर्माण झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) के जरिए किया जाएगा। एसआरए स्मारक का काम में मुंबई गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास मंडल (म्हाडा) की मदद से पूरा करना होगा। उपनगर घाटकोपर के चिराग नगर में स्मारक बनाया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री तथा अण्णा भाऊ साठे स्मारक समिति के अध्यक्ष दिलीप कांबले मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने अण्णा भाऊ के जन्मशताब्दी वर्ष के मद्देनजर स्मारक का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अण्णा भाऊ का स्मारक का निर्माण एसआरए के जरिए किया जाएगा। स्मारक के काम में म्हाडा का सहयोग होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक में सुसज्ज ग्रंथालय, सभागार और स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के लिए अकादमी होगी। 

उप सचिव बैठक में हो सकेंगे शामिल 

इसके अलावा अब प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के नियामक मंडल की बैठकों में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अथवा उनके नियुक्त प्रतिनिधि की गैर मौजूदगी में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के उपसचिव को उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है। राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में फैसला लिया गया है। सोमवार को उच्च व तकनीकी विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। 

Created On :   11 Feb 2019 3:20 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story