पोंटिंग ने कहा- IPL नीलामी हमेशा से अप्रत्याशित रहती है

Ricky Ponting said IPL auction is always unpredictable
पोंटिंग ने कहा- IPL नीलामी हमेशा से अप्रत्याशित रहती है
पोंटिंग ने कहा- IPL नीलामी हमेशा से अप्रत्याशित रहती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की नीलामी होने वाली है और इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने टीम प्रबंधन से मुलाकात कर रणनीति पर बात की है। पोंटिग के रहते ही दिल्ली ने पिछले साल लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और लंबे अरसे बाद प्लेऑफ में जगह बनाई थी। उन्होंने कहा, बीते कुछ महीनों से हम चर्चा कर रहे थे और हमने इस बात को आश्वस्त करने के लिए काफी समय दिया है कि हम अच्छे से तैयारी कर सकें, लेकिन आप चाहे कितनी भी तैयारी कर लें, नीलामी हमेशा से अप्रत्याशित रहती है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, तेज गेंदबाजों पर काफी ध्यान रहेगा, खासकर विदेशी गेंदबाजों पर। दो बार के विश्व विजेता कप्तान ने कहा, पैट कमिंस पर काफी पैसा लग सकता है, क्रिस वोक्स पर भी। मेरे विचार में हरफनमौला खिलाड़ी हमेशा से उपयोगी रहते हैं। ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, जिम्मी नीशाम, कोलिन डी ग्रांडहोम जैसे खिलाड़ी बड़ी खरीद साबित हो सकते हैं। नीलामी में आपको अपने खिलाड़ियों की जरूरत को देखते हुए बड़े ध्यान से जाना होता है। उन्होंने कहा, उदाहरण के तौर पर हमारे पास तीन सलामी बल्लेबाज हैं इसलिए हमें इसकी जरूरत नहीं है। आपको अपनी अंतिम-11 में परेशानी को पहचानने की जररूत है।

Created On :   15 Dec 2019 5:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story