तेज रफ्तार बस के पहिए में फंसी बाइक, एक घायल

Road accident between bike and bus in satna, one people injured
तेज रफ्तार बस के पहिए में फंसी बाइक, एक घायल
तेज रफ्तार बस के पहिए में फंसी बाइक, एक घायल

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत माधवगढ़ पुल पर तेज रफ्तार बस की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना में बाइक बस के पहिये में फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पासी से जावेद खान पुत्र जान मोहम्मद 30 वर्ष अपने भांजे के साथ बजाज डिस्कवर बाइक पर सवार होकर नागौद जा रहा था। इस दौरान शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे जब बाइक माधवगढ़ पुल पर पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई बस क्रमांक एमपी 07 पी 1156 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक ठोकर मार दी जिससे मामा-भांजे उछलकर दूर जा गिरे जबकि बाइक बस के पहिये में फंस गई। हादसा होते ही बस चालक मौके से भाग निकला जबकि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्तपाल पहुंचा दिया। बाद में पीडि़त के बयान पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर बस को थाने में खड़ा करा दिया गया।
कैश वैन की ठोकर से वृद्ध घायल- नादन-देहात थाना अंतर्गत खोधिरा के पास कैश वैन की ठोकर लगने से अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको अमरपाटन में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर चौरसिया ढाबा के सामने अज्ञात व्यक्ति सडक़ पर चल रहा था, तभी रीवा की तरफ जा रही कैश वैन क्रमांक एमपी 09 जीजी 4358 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक ठोकर मार दी जिससे वृद्ध उछलकर कांक्रीट रोड पर गिरकर बेहोश हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वाहन को रोककर पुलिस को खबर दे दी तथा घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से अमरपाटन भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार कर उसे सतना रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घायल वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई। देहात पुलिस ने थाना क्षेत्र समेत दूसरे थानों से संपर्क कर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए।

 

Created On :   24 March 2018 8:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story