बदेरा में यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन दर्जन से ज्यादा घायल

road accident of passenger bus, more than three dozen injured
बदेरा में यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन दर्जन से ज्यादा घायल
बदेरा में यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन दर्जन से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। बदेरा थाना अंतर्गत खैरा-सलइया के पास सवारी से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए। वहीं चार को जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बस क्रमांक एमपी 19 पी-0378 बरही से सवारी लेकर मैहर आ रही थी। इस दौरान जैसे ही बस खेरवा सलइया के पास पहुंची तो चालक की लापरवाही से सडक़ पर लहराते हुए दाई तरफ पलट गयी। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गयी। लगभग आधा सैकड़ा सवारियों में से कुछ लोग खिड़किया तोडक़र बाहर निकल आए और डायल 100 पर फोन कर दिया। लिहाजा पुलिस टीम एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गयी। तब तक स्थानीय लोग और वहां से गुजरने वाले वाहन चालक भी रुक कर मदद करने लगे। कुछ देर में ही सभी को बाहर निकालकर उपलब्ध वाहनों से सिविल अस्पताल मैहर भेज दिया गया। जहां से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला था जिसके बारे में यात्रियों ने बताया कि वह शराब पीकर तेज रफ्तार में बस चला रहा था जिसके चलते हादसा हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने चालक के विरुद्ध कायमी कर जांच शुरु कर दी है।


ये हुए घायल

बस दुर्घटना में शिक्षक शुभकरण तिवारी पुत्र राजभान 43 वर्ष निवासी पिपरोखर थाना नागौद हाल डिलौरा थाना कोलगवां, संतोष कुमार पटेल पुत्र मथुरा प्रसाद 42 वर्ष निवासी आमातारा थाना बदेरा और आंगनबाड़ी सहायिका सुनीता रजक पति गोविंद 35 वर्ष निवासी बदेरा को गंभीर हालत में सतना लाया गया। वहीं अर्चना साकेत पुत्री मुरली 16 वर्ष निवासी ककरा, रेखा पुत्री उत्तम सिंह 15 वर्ष निवासी कुर्मी टोला बडाशर जिला कटनी, रामवती सिंह पुत्री गिरधारी सिंह 13 वर्ष निवासी झिरहटा, गुलशन बाई पति रामभान सिंह 40 वर्ष निवासी झिरहटा, राजाराम वर्मन पुत्र संपतलाल वर्मन 40 वर्ष विासी बुजबुजा, नीतू कोल पति राकेश 20 वर्ष निवासी सलैया, कुसुम पति मुकेश कोल 25 वर्ष निवासी सलैया, राकेश कोल पुत्र गणेश 25 वर्ष निवासी सलैया खेर, दिवाकर कुशवाहा पुत्र शारदा 40 वर्ष निवासी आमातारा, संतोष शुक्ला पुत्र भगवान प्रसाद 45 वर्ष निवासी बदेरा, पूजा साकेत पति मनीष 20 वर्ष निवासी वंशीपुर, जीतेन्द्र कुमार पयासी पुत्र धनीराम 27 वर्ष निवासी भदेवा, जिला उमरिया, अशोक चतुर्वेदी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद 35 वर्ष निवासी बदेरा, राजीव चतुर्वेदी 27 वर्ष आदि का उपचार मैहर में किया गया 

Created On :   26 Jan 2018 8:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story