2017 में भी रोहित का जलवा कायम, पिछले 4 सालों में तीसरी बार 'टॉप स्कोरर' रहे 

2017 में भी रोहित का जलवा कायम, पिछले 4 सालों में तीसरी बार 'टॉप स्कोरर' रहे 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2017 अब बस कुछ ही दिन का बचा है। ये साल इंडियन क्रिकेट के लिए बेहतरीन साल रहा। इस साल टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली जहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रहे, वहीं टीम इंडिया के "हिटमैन" रोहित इस साल भी "टॉप स्कोरर" रहे। पिछले 4 सालों में ये तीसरी बार था, जब रोहित टॉप स्कोरर रहे हैं। रोहित ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 208* रन बनाए थे और इसी के साथ रोहित इस साल के टॉप स्कोरर बने। इसके अलावा रोहित पहले ऐसे इंडियन बैट्समैन बन गए हैं, जो 3 बार टॉप स्कोरर रहे हैं।


श्रीलंका के खिलाफ बनाया था टॉप स्कोर

इसी साल दिसंबर में रोहित शर्मा ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ साल का टॉप स्कोर बनाया था। इस मैच में रोहित ने 208* रन बनाए थे और इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर की तीसरी "डबल सेंचुरी" लगाई थी। इस मैच में रोहित ने 153 बॉलों में 208* रन बनाए थे, जिसमें 12 सिक्स और 13 चौके भी शामिल हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा इस साल के वनडे में "टॉप स्कोरर" रहे हैं। उन्होंने पिछले 4 सालों में तीसरी बार साल का टॉप स्कोर बनाकर दिखाया है। रोहित इससे पहली बार 2013 में टॉप स्कोरर बने थे, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाए थे। इसके बाद रोहित 2014 में लगातार दूसरी बार साल के टॉप स्कोरर बने। उस साल रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की इनिंग खेली थी।

Image result for rohit sharma

3 डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपने वनडे करियर की तीसरी डबल सेंचुरी लगाई थी। रोहित ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन और फिर श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने 208* रन बनाकर अपने करियर की तीसरी डबल सेंचुरी लगाई। इसी के साथ रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन हैं, जिन्होंने वनडे मैचों में तीन डबल सेंचुरी लगाई है। रोहित से पहले टीम इंडिया के सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ही हैं, जिन्होंने वनडे में डबल सेंचुरी लगाई है। सचिन ने जहां एक बार 200 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी, वहीं सहवाग ने 219 रन बनाए थे।

2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैट्समैन

इसके अलावा रोहित शर्मा 2017 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने इस साल 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1293 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली हैं, जिन्होंने 26 मैचों में 1460 रन बनाए हैं। इनके अलावा शिखर धवन इस लिस्ट में 6वें नंबर पर है, जिन्होंने 22 मैचों में 960 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी 12वें नंबर पर हैं। धोनी ने इस साल 29 मैचों में 788 रन बनाए हैं। 

Created On :   29 Dec 2017 6:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story