ICC Test Rankings: रोहित, मयंक और शमी टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे

Rohit Sharma, mayank agarwal and mohammed shami reaches career-best ICC Test Rankings
ICC Test Rankings: रोहित, मयंक और शमी टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
ICC Test Rankings: रोहित, मयंक और शमी टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे

डिजिटल डेस्क, दुबई। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। रोहित टेस्ट रैंकिंग में 36 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करने वाले रोहित विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे, जहां उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रनों की पारी खेली। इसके लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।

रोहित के सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। मयंक ने पहली पारी में 215 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी, जिसके दम पर वह अब 25वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने और रोहित ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान बरकरार रखा है। हालांकि वह जनवरी 2018 के बाद पहली बार 900 अंक से नीचे खिसक गए हैं।

गेंदबाजों की सूची में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फिर से शीर्ष-10 में लौट आए हैं। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 710 अंकों के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Created On :   8 Oct 2019 3:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story