रोहित-धवन की जोड़ी ने सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ा

Rohit Sharma-Shikhar Dhawan Breaks Virender Sehwag-Sachin Tendulkar record
रोहित-धवन की जोड़ी ने सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ा
रोहित-धवन की जोड़ी ने सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ा
हाईलाइट
  • रोहित-धवन ने की 14वीं शतकीय साझेदारी
  • सचिन-सहवाग ने 13 बार शतकीय साझेदारी की थी

डिजिटल डेस्क,माउंट माउनगेई। भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 325 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। रोहित-धवन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़े। रोहित ने इस मैच में 87 रन और धवन ने 66 रन बनाए। वहीं इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी के मामले में भारत की पूर्व सलामी जोड़ी सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग की जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों के बीच यह 14वीं शतकीय साझेदारी है। वहीं सचिन-सहवाग ने 13 बार शतकीय साझेदारी की थी।

रोहित और धवन की जोड़ी इस पार्टनरशिप के बाद भारत की तरफ से वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। इससे पहले तीसरे स्थान पर तेंडुलकर-सहवाग की जोड़ी काबिज थी। भारत की तरफ से इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 26 शतकीय साझेदारी के साथ सचिन तेंडलुकर और सौरव गांगुली की जोड़ी टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 15 शतकीय साझेदारी के साथ कोहली और रोहित की जोड़ी है। आपको बता दें कि किसी भी टीम की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड भी 26 साझेदारी के साथ सचिन-गांगुली की जोड़ी के नाम ही है। 

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने वाली जोड़ी 

सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली-26
रोहित शर्मा और विराट कोहली-15
रोहित शर्मा और शिखर धवन-14
सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग-13

Created On :   26 Jan 2019 8:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story