ROSE DAY: ऐसे ही नहीं है symbol of love, आपकी हजार फीलिंग्स को दर्शाता एक गुलाब

ROSE DAY: ऐसे ही नहीं है symbol of love, आपकी हजार फीलिंग्स को दर्शाता एक गुलाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से प्यार का त्योहार यानी वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। इस लव वीक की शुरूआत रोज डे से होती है। रोज हमेशा से ही प्यार का प्रतीक रहा है। इसे देते हुए कभी भी शब्दों की जरूरत महसूस नहीं होती है। यह रोज आपके दिल के सारे राज उजागार कर देता है। प्रेम में गुलाब का म​हत्व इसलिए भी होता है, क्योंकि रिश्ता चाहे शुरूआती हो या फिर सालों पुराना, उसमें गुलाब की तरह ताजगी और उसकी खुश्बू समान खुशियां हमेशा बनी रहनी चाहिए। वैसे तो गुलाब के बिना भी प्यार का इजहार किया जा सकता है, लेकिन गुलाब आपके प्यार के इजहार में चार चांद लगा देता है। 

हर तरह के रोज का अपना अलग महत्व होता है। यह प्यार का ऐसा प्रतीक है, जिसे देते हुए बिना कुछ बोले भी आप सब कुछ कह जाते हैं। रोज आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद करता है। आपकी भावनाओं के अनुसार कई रंगों के रोज आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। 

Created On :   7 Feb 2019 5:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story