जिंदादिल रंगों में दिखी Royal Enfield की Thunderbird 500X, जल्द होगी लॉन्च

Royal Enfield Thunderbird 500X Spotted At Dealership; Launch Imminent.
जिंदादिल रंगों में दिखी Royal Enfield की Thunderbird 500X, जल्द होगी लॉन्च
जिंदादिल रंगों में दिखी Royal Enfield की Thunderbird 500X, जल्द होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield जल्द ही Thunderbird 500X के नाम से अपनी Thunderbird का एक नया वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है। इस क्रूजर में नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। ऐसा लगता है की अपने Thunderbird 500X के साथ Royal Enfield Harley Davidson Street 750 के सेल्स का एक हिस्सा पर कब्जा जमाना चाहती है।  ये बाइक्स Royal Enfield के एक डीलरशिप पर देखी गयी हैं और ये इस अटकल को तेज़ कर रही है की ये जल्द ही इंडियन मार्केट में लांच होने वाली है। क्योंकि Auto Expo 2018 सिर्फ कुछ ही महीने दूर है, हो सकता है Thunderbird 500X वहां भी दिखाई जाए।

अब बाइक में असल के बदलाव पर आते हैं तो Thunderbird 500X में नया पेंट स्कीम है जो जिंदादिल रंग जैसे इलेक्ट्रिक ब्लू, कैंडी रेड, सफ़ेद, और पीले के साथ आता है। बढ़िया कंट्रास्ट के लिए इंजन और दूसरे पार्ट्स को काला रंग दिया गया है। जहां फुटपेग्स को आगे की ओर खिसकाया गया है वहीं हैंडलबार काफी फ्लैट है। कुल मिलाकर उम्मीद है की Thunderbird 500X राइडर को एक क्रूजर का ट्रू-ब्लू रीडिंग स्टांस देगी। ये डिजाईन और रीडिंग स्टांस के मामले में Thunderbird 500X को काफी हद तक Harley Street 750 जैसा बनाती है। इसका एग्जॉस्ट मफलर नया है और अभी वाली बाइक से लम्बा है।

इसकी ट्विन-सीट्स को एक लम्बे और सिंगल यूनिट से रिप्लेस किया गया है और पीछे की सवारी के लिए बेकरेस्ट नहीं है। वहीं बाइक को चॉपर का लुक देने के लिए रियर मडगार्ड को भी मॉडिफाई किया गया है। वहीं विंग मिरर और टर्न इंडिकेटर को मैट ब्लैक फिनिश दिया गया है।

दूसरा बड़ा परिवर्तन है अलॉय व्हील्स, जो मोटरसाइकिल निर्माता को ट्यूबलेस टायर्स लगाने की आज़ादी देता है, दो ऐसे फ़ीचर्स जो आज तक किसी भी Royal Enfield पर कभी नहीं उपलब्ध कराये गए हैं। वहीं इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेडलैंप नेसेल को भी काला रंग दिया गया है। और इलेक्ट्रिक स्टार्ट और दोनों चक्कों पर डिस्क ब्रेक स्टैण्डर्ड होंगे। फिलहाल ABS के होने का कोई संकेत नहीं है। उम्मीद है Thunderbird 500X अभी के मॉडल जिसकी कीमत 1.9 लाख रुपये है से ज्यादा होगी।

Created On :   26 Dec 2017 5:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story