बैंक मैनेजर बताकर वृद्ध के खाते से पार किये 1.54 लाख रुपये

बैंक मैनेजर बताकर वृद्ध के खाते से पार किये 1.54 लाख रुपये
बैंक मैनेजर बताकर वृद्ध के खाते से पार किये 1.54 लाख रुपये

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर क्षेत्र के अनुश्री विहार में रहने वाले वृद्ध से अपने आप को बैंक मैनेजर बताकर उससे पिन नम्बर पूछकर एक लाख 54 हजार रुपये उसके खाते से पार कर दिए गए। जालसाज द्वारा की गई धोखाधड़ी के इस मामले में वृद्ध धनश्याम दास अग्रवाल ने जानकारी दी है कि उनके पास फोन आया कि उनका एटीएम ब्लॉक हो गया है, उससे तुरन्त पिन नम्बर माँगा गया। घनश्याम द्वारा पिन नम्बर बताया गया तो जालसाज ने उससे बातचीत जारी रखी। उसके बाद जब उसने फोन बंद करना चाहा तो जालसाज ने उसे बातों में उलझाये रखा।  इसी बीच जालसाज ने उसके खाते से एक लाख 54 हजार रुपये निकाल लिये। यह जानकारी मिलने के बाद खाते से बाकी रुपये उसने निकाल लिये और फिर मामले की सूचना गोहलपुर पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल में करने की बात कहकर वृद्ध को थाने से जाने के लिए कह दिया। 
पैसे न देने पर ब्लेड से हमला किया जबलपुर
 अधारताल थाना क्षेत्र स्थित एक 22 वर्षीय युवक से शराब पीने के लिए पैसों की माँग करते हुए ब्लेड से हमला कर घायल किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रोंं के अनुसार अधारताल काँजी हाउस के पास रहने वाले शुभम महोबिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शाम को महाराजपुर में मोहल्ले के लड़कों के साथ कंचा खेल रहा था। उसी दौरान सागर कोल उर्फ सागर गोंटिया ने उससे शराब पीने के लिए 5 सौ रुपये की माँग की। पैसे देने से इनकार करने पर उसने जेब से ब्लेड निकालकर हमला कर घायल कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 294, 327, 324, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Created On :   16 Sep 2019 7:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story