RSS तैयार कर रहा है भारतीय इंटरनेट, नागपुर में होगा डाटा सेंटर

RSS is preparing Indian Internet, Nagpur will have data center
RSS तैयार कर रहा है भारतीय इंटरनेट, नागपुर में होगा डाटा सेंटर
RSS तैयार कर रहा है भारतीय इंटरनेट, नागपुर में होगा डाटा सेंटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्था भारतीय इंटरनेट तैयार करने जा रही है। इस इंटरनेट का आरंभिक काम आरंभ भी हो गया है। खास बात है कि इस इंटरनेट के मामले में नागपुर महत्वपूर्ण होगा। नागपुर में इंटरनेट का डाटा सेंटर होगा। RSS से जुड़ी भारतीय शिक्षा मंडल बीएसएम संस्था के तहत रिसर्च आफ रिसोर्सेस फाउंडेशन RFRF ने स्थानीय भाषा में ई-मेल डोमेन लांच भी कर दिया है। RFRF के ट्रस्टी और बीएसएम के राष्ट्रीय संगठन सचिव मुकुल कानिटकर इस प्रकल्प पर काम कर रहे हैं। श्री कानिटकर नागपुर से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि RFRF का ई-मेल डोमेन भारत पर केंद्रित कई तकनीकी उत्पादों की श्रृंखला का पहला हिस्सा है। इसके तहत ही भारतीय सर्च इंजन को चलाया जाएगा। सभी ई-मेल RFRF नागपुर स्थित डाटा सेंटर में स्टोर होंगे।

ऐसी है योजना
गौरतलब है कि RSS नए दौर के बदलाव को स्वीकारते हुए हर उस क्षेत्र में विकास का आह्वान करता है, जो समयानुरूप आवश्यक है। RSS में पिछले कुछ वर्ष में जुड़नेवाले स्वयंसेवकों में आईटी सेक्टर के कार्यकर्ताओं की संख्या भी अधिक है। सूत्र के अनुसार, भारतीय सर्च इंजन बनाने में अभी एक-दो वर्ष लग सकते हैं। आरंभ में ई-मेल जयपुर के एक्सजेन कंपनी के सर्वर में सेव होंगे। इसके बाद उन्हें RFRF नागपुर सर्वर पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हर ई-मेल अकाउंट को एक जीबी स्टाेरेज मिलेगी। श्री कानिटकर के अनुसार, उनकी संस्था एक पूर्ण भारतीय इंटरनेट के बारे में सोच रही है। न सिर्फ ई-मेल आईडी, बल्कि सर्च इंजन व भारतीय डोमेन नेम, वेबसाइट, कंटेट और सब कुछ उसमें होगा। सुरक्षा व निजता का भी  ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि RFRF स्टार्टअप के साथ मिलकर वायर्स और चिप्स बनाने का काम कर रही है। इसके बाद भारत में राउटर और कनेक्टर बनाने पर जोर दिया जाएगा। 

Created On :   7 Oct 2018 11:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story