टिकिट चेकिंग के दौरान हंगामा, महिला ने टीसी पर लगाया मारपीट का आरोप

Ruckus during ticket checking, Women accused of torture on TC
टिकिट चेकिंग के दौरान हंगामा, महिला ने टीसी पर लगाया मारपीट का आरोप
टिकिट चेकिंग के दौरान हंगामा, महिला ने टीसी पर लगाया मारपीट का आरोप

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हंगामा हो गया जब एक महिला ने टीटीई पर मारपीट का आरोप लगा दिया। महिला ने टीटीई की शिकायत जीआरपी से की। पूरा विवाद टिकिट चैकिंग को लेकर हुआ। 

दरअसल  रविवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे ट्रेन क्रमांक 15115 महुआडीह-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस से जबलपुर निवासी रूकमणि निषाद अपने भाई एवं अन्य लोगों के साथ स्टेशन पर उतरी। इसी दौरान टीसी आरके पाठक ने उन्हें रोककर टिकिट चेक की। इस दौरान एक टिकिट कम होने पर उनसे पेनाल्टी को लेकर आपस में विवाद हो गया। इस दौरान महिला यात्री ने टीसी पर नशे में मारपीट अभद्रता का भी आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया। इस दौरान यात्रियों ने टीसी को जीआरपी के हवाले कराया। महिला यात्री की शिकायत पर टीसी का मेडिकल कराते हुए विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

जीआरपी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोल का कहना है कि महिला यात्री ने टीसी पर टिकिट चेकिंग के दौरान अपने भाई से मारपीट और अभद्रता के आरोप लगाए हैं। मेडिकल कार्रवाई उपरांत मामले को जांच में लेकर टीसी पर प्रकरण दर्ज किया गया।

Created On :   7 Aug 2017 3:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story