रूसी हमले में IS के 4 बड़े कमांडर समेत 40 आतंकी ढेर

Russia claims killing of ISIS Minister of War in Syria attack
रूसी हमले में IS के 4 बड़े कमांडर समेत 40 आतंकी ढेर
रूसी हमले में IS के 4 बड़े कमांडर समेत 40 आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि सीरिया में किए गए हवाई हमले के दौरान इस्लामिक स्टेट का "युद्ध मंत्री" मारा गया है। इसके अलावा 4 चीफ कमांडर और 40 आतंकी भी इस हमले में मारे गए हैं। हमला पूर्वी सीरिया के डेर एजोर शहर से लगते इलाके में किया गया था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट में आइएस के विदेशी लड़ाकों की भर्ती का काम देखने वाले कुख्यात अबू मुहम्मद अल-शिमाली के भी मारे जाने का दावा किया है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने फेसबुक पर पोस्ट किये एक बयान में कहा, ‘‘डेर एजोर शहर में रूसी वायुसेना के हवाई हमलों के नतीजतन एक कमान चौकी, संचार केंद्र और ISIS के करीब 40 लड़ाकों को मार गिराया गया।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘पुष्ट आंकड़ों के मुताबिक मारे गए लड़ाकों में डेर एजोर के अमीर मोहम्मद अल-शिमाली समेत चार प्रभावशाली फील्ड कमांडर शामिल हैं।’’

बताया गया कि हमले में IS का युद्धमंत्री गुलमुरीद खलीमोव ‘‘बुरी तरह से जख्मी’’ हो गया था, जिसके बाद में मारे जाने की खबर है। रूस ने बताया कि उसके एसयू युद्धक विमानों ने डेर एजोर के निकट बैठक के लिये आए लड़ाकों पर घातक बम गिराए। ये लड़ाके सीरियाई सेना से आगे कैसे निपटा जाये इस बारे में चर्चा के लिये बैठक कर रहे थे। इससे पहले भी खलीमोव के मरने की खबरें सामने आ चुकी है। ‘द टाइम्स’ ने अप्रैल में कहा था कि खलीमोव एक हवाईहमले में मारा गया। उसे मोसुल में सबसे ऊंचा ओहदा रखने वाले IS कमांडर के तौर पर जाना जाता था

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पांच सितंबर को खुफिया सूचना मिली थी कि IS के शीर्ष आतंकी शहर के समीप एक भूमिगत बंकर में बैठक करने वाले हैं। आतंकियों के अड्डे को तबाह करने के लिए लड़ाकू विमान सुखोई-34 और सुखोई-35 से "बंकर बस्टर" बम गिराए गए। इसमें शिमाली समेत चार शीर्ष कमांडर मारे गए जबकि आइएस का युद्ध मंत्री गुलमुराद खलिमोव गंभीर रूप से घायल हो गया, जो बाद में मारा गया। 

Created On :   8 Sep 2017 2:49 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story