रूस ने दी सीरिया में अमेरिकी लड़ाकू विमानों को उड़ाने की धमकी

Russia threatens to blow American fighter planes in Syria
रूस ने दी सीरिया में अमेरिकी लड़ाकू विमानों को उड़ाने की धमकी
रूस ने दी सीरिया में अमेरिकी लड़ाकू विमानों को उड़ाने की धमकी

टीम डिजिटल, मास्को. अमेरिकी हमले में सीरियाई युद्ध विमान को निशाना बनाए जाने के बाद रूस ने अमेरिका को धमकी दी है. रूस ने अमेरिका को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अब रशियन आर्मी सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में लड़ाई लड़ रही गठबंधन सेना के विमानों को निशाना बना सकती है. रूस ने कहा है कि वह सीरिया में अपने उड़ान क्षेत्र पर अतिक्रमण कर रहे किसी भी अमेरिकी या उसके सहयोगी जेट विमानों को निशाना बना सकता है.

बता दें कि अमेरिका की गठबंधन सेना ने रविवार को सीरिया के उत्तरी शहर रक्का में सीरियाई युद्धविमान को मार गिराया था. सीरिया का युद्ध विमान IS के खिलाफ अभियान पर था. सीरियाई सेना ने इस घटना के बाद कहा है कि अमेरिकी गठबंधन सेना द्वारा सीरियाई युद्ध विमान को मार गिराया जाना इस बात का सबूत है कि अमेरिका किस प्रकार आतंकवादी संगठनों को मदद दे रहा है.

Created On :   20 Jun 2017 1:26 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story