24 तारीख से है क्रिकेट के गॉड का खास कनेक्शन, जानिए

24 तारीख से है क्रिकेट के गॉड का खास कनेक्शन, जानिए

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर ने वैसे तो कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन 24 फरवरी का दिन उनके लिए काफी खास रहा है। यहीं वो दिन है जब क्रिकेट इतिहास में वनडे मैच में किसी खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ा था। 

24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में शानदान दोहरा शतक जड़ा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में सचिन ने नाबाद 200 रन बनाए थे।सचिन की शानदार पारी की बदौलत इंडियन टीम 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 401 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 43वें ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट ह गई थी। भारत ने यह मैच 153 रनों से जीता था। 

इस स्पेशल डे की यादों को ताजा करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। ट्वीट में बताया गया है कि कैसे 24 फरवरी 2010 के दिन सचिन तेंडुलकर ने नाबाद 200 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा था। सचिन ने अपनी 200 रनों की पारी में 147 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और 3 छक्के जड़े थे। 
24 तारीख से भी सचिन का खास कनेक्शन
24 फरवरी के दिन सचिन ने डबल सेंचुरी लगाई थी, लेकिन क्या आपको पता है कि 24 तारीख से सचिन का स्पेशन कनेक्शन है। आईये आपको बताते हैं क्या है कनेक्शन

  • 24 नवंबर 1989 के दिन ही सचिन ने 16 साल की उम्र में टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ ये मैच फैसलाबाद में खेला गया था, जब सचिन ने 59 रनों की पारी खेलकर सबसे कम उम्र में ये कारनामा कर दिखाया था।
     

664 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी 
 

  • 24 फरवरी 1988 के दिन सचिन ने अपने साथी बल्लेबाज विनोद कांबली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 664 रनों की साझेदारी की थी। इस पार्टनरशिप में सचिन ने 326 रन तो कांबली ने 349 रन बनाए थे। ये कारनामा हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में हुआ था।  यह भागीदारी किसी भी विकेट के लिए किसी भी श्रेणी के क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी थी। उस वक्त सचिन की उम्र 14 साल और कांबली की 16 साल थी। हालांकि बाद में सचिन-कांबली का ये रिकॉर्ड टूट गया था।  

इतना ही नहीं  सचिन तेंडुलकर 24 अप्रैल 1973 को पैदा हुए। उनकी शादी भी 24 मई, 1995 को ही हुई। इसके बाद उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी 24 सितंबर, 1999 को ही पैदा हुआ। सचिन तेंडुलकर का इंटरनेशनल करियर भी 24 साल की ही रहा। जो 1989 से शुरू होकर 2013 तक चला।

Created On :   24 Feb 2018 5:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story