एशियन गेम्स 2018: साइना लगातार तीसरी बार क्वार्टरफाइनल में, सिंधु भी सुपर 8 में

saina nehwal, pvsindhu moved to the quarterfinals of asian games
एशियन गेम्स 2018: साइना लगातार तीसरी बार क्वार्टरफाइनल में, सिंधु भी सुपर 8 में
एशियन गेम्स 2018: साइना लगातार तीसरी बार क्वार्टरफाइनल में, सिंधु भी सुपर 8 में
हाईलाइट
  • पीवी सिंधु ने तुनजुंग को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई।
  • साइना ने महिला एकल वर्ग में क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
  • साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की फितरियानी को सीधे गेमों में 21-6
  • 21-14 से हरा दिया।

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। एशियन गेम्स 2018 के सातवे दिन भारत की ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की फितरियानी को सीधे गेमों में 21-6, 21-14 से हरा दिया। राउंड ऑफ 16 के इस गेम को साइना ने महज 13 मिनट में ही जीत लिया। इस जीत की बदौलत साइना ने महिला एकल वर्ग में क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। यह उनका एशियन गेम्स में लगातार तीसरा क्वार्टरफाइनल होगा। क्वार्टरफाइनल में साइना का मुकाबला कोरिया की पूर्व नंबर सुंग जी ह्यून से होगा।

वर्ल्ड नंबर 10 साइना ने इस मुकाबले में वर्ल्ड नं 40 फितरियानि को अपने शानदार खेल से चकित कर दिया। पहले गेम में साइना ने अपने विपक्षी खिलाड़ी को एक भी मौका नहीं दिया। वहीं दूसरे गेम में साइना ने 1-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया। इसके बाद साइना ने लगातार पाइंट्स हासिल कर मैच जीत लिया। साइना इससे पहले 2010 और 2014 में भी सुपर-8 में पहुंच चुकी हैं। 2010 में उन्हें हांगकांग की यिप यिन ने क्वार्टरफाइनल में 21-8,8-21,21-19 से हराया था। वहीं 2014 में चीन की वांग यिहान ने उन्हें 18-21, 9-21,7-21 से हराया था। 

सिंधु भी क्वार्टरफाइनल में
वहीं एशियन गेम्स के एक और मैच में पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की ही ग्रेगोरिया तुनजुंग को लगातार गेमों में 21-12, 21-15 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सिंधु पहली बार एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।

वर्ल्ड नं तीन सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मैच में दोनों ही गेमों में अपने विपक्षी खिलाड़ी पर डॉमिनेट किया। पहले गेम में 7-10 से पिछड़ने के बाद सिंधु ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार 9 पाइंट्स हासिल किए। वहीं दूसरे गेम में 11-4 से लीड लेने के बाद सिंधु ने आसानी से मैच जीत लिया। क्वार्टरफाइनल में सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की वर्ल्ड नं 11 निचाऑन जिंदापोल से होगा। सिंधु पिछले एशियन गेम्स में राउंड ऑफ 16 में ही हार कर बाहर हो गई थीं।

महिला डबल्स और पुरुष सिंगल्स में भारत की चुनौती समाप्त
वहीं महिला डबल्स के क्वार्टरफाइनल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी चीन से हारकर बाहर हो गई है। जबकि शुक्रवार को पुरुष सिंगल्स में भारत की चुनौती उस वक्त समाप्त हो गई जब HS Pannoy और श्रीकांत पहले दौर में ही अपने-अपने मैच हार गए।  

Created On :   25 Aug 2018 2:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story