जंग से किसी का कोई फायदा नहीं होता : सलमान

salman khan reacted about india pakistan bad relation and war
जंग से किसी का कोई फायदा नहीं होता : सलमान
जंग से किसी का कोई फायदा नहीं होता : सलमान
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में बेबाकी से भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा है कि जंग किसी मसले का हल नहीं है. जो भी लोग जंग का ऐलान करते हैं, सबसे पहले उनके हाथों में बंदूक देकर पहली गोली चलाने को कहा जाना चाहिए. इससे एक दिन में सारे विवाद सुलझ जाएंगे.
 
अभिनेता ने आगे कहा कि जब गोली पहले चलने की बात आएगी तो लोगों के हाथ-पैर कांप जाएंगे और जंग नहीं होगी. आपको बता दें कि सलमान ने मंगलवार को अपनी फिल्म ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस-वार्ता में भारत-पाकिस्तान के तल्ख रिश्ते से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे. 
 
आमने-सामने खड़े हों जंग वाले 
सलमान ने कहा कि जंग में दोनों तरफ के लोग मरते हैं. बाद में शहीद जवानों का परिवार बिना अपने बेटे, पति और पिता के अनाथ हो जाता है.मुझे लगता है इस मामले में जंग का ऑर्डर करने वालों को सामने खड़ा कर देना चाहिए. उन्हें कहना चाहिए ये लो भाई बंदूकें पकड़ो और पहले आप लड़ो. ऐसे में लड़ने से पहले ही उनके हाथ और पैर कांपने लगेंगे और एक दिन के अंदर यह युद्ध बंद हो जाएगा. इसके बाद टेबल में आमने-सामने बैठकर बातचीत होगी. 

Created On :   14 Jun 2017 1:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story