राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद दिल्ली लाइन की गाड़ियां प्रभावित

Delhi Express trains affected after fire in the Rajdhani Express
राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद दिल्ली लाइन की गाड़ियां प्रभावित
राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद दिल्ली लाइन की गाड़ियां प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार रात नागपुर से दिल्ली की ओर बढ़ी ट्रेन नंबर 12437 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई थी। जिसके कारण दिल्ली लाइन की गाड़ियां रातभर प्रभावित रही। इस दिशा से जानेवाली कुछ गाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया था। जिससे यात्री बेहाल रहे। स्टेशन का हाल यह था, कि एसी प्रतिक्षालय यात्रियों की भीड़ से ठसा-ठस भरे नजर आए। राजधानी एक्सप्रेस रात 9 बजे के करीब नागपुर स्टेशन से दिल्ली के लिए निकली थी। नरखेड़-दारीमेटा स्टेशन के बीच गाड़ी के सबसे पीछेवाली बोगी में आग लग गई थी। घटना की जानकारी लोको पायलेट को मिलते ही गाड़ी को रोका गया था। नरखेड व पांढुर्णा से फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंच। बोगी में लगी आग बुझाई। लेकिन इस बीच उस सेक्शन का ओएचई टूट गया था। ऐसे में दिल्ली लाइन प्रभावित हो गई थी। 

Created On :   13 Jun 2019 7:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story