नवंबर में लॉन्च हो सकता है Samsung का मुड़ने वाला स्मार्टफोन

Samsung foldable smartphone will Launch in November, learn it
नवंबर में लॉन्च हो सकता है Samsung का मुड़ने वाला स्मार्टफोन
नवंबर में लॉन्च हो सकता है Samsung का मुड़ने वाला स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी की दुनिया में आए दिन कई ऐसे प्रोडक्ट भी सामने आते हैं, जो अनौखे होते हैं। ये प्रोडक्ट सुर्खियों में होते हैं और इनकी टेक्नोलॉजी की चर्चा हमेशा होती है। फिलहाल Samsung का मुड़ने वाला स्मार्टफोन लंबे समय से चर्चा में है। इसकी खासियत को लेकर एक बार फिर खबरें आना शुरु हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोन टैबलेट की तरह काम करेगा।

Samsung का यह मुड़ने वाला (फोल्डेबल) फोन एक प्रयोग है, जिसका उद्देश्य इसको लेकर बाजार की प्रतिक्रिया जानना है। माना जा रहा है ​कंपनी इस स्मार्टफोन को नवंबर माह में लॉन्च कर सकती है। 

जताई संभावना
दरअसल सीनेट की रिपोर्ट में Samsung के मोबाइल प्रमुख Dj Koh ने कहा है कि ""जब हम फोल्डेबल फोन की बिक्री शुरू करेंगे कदाचित इसका एक खास बाजार होगा। इसका विस्तार होगा। मेरा विश्वास है कि हमें फोल्डेबल फोन की आवश्यकता है।"" कोह ने इस बात की पुष्टि की कि Samsung का आने वाला डिवाइस 2018 में लांच होगा और संभव है कि नवंबर में होने वाली सैमसंग डेवलपर कान्फ्रेंस में इसका आगाज हो।


 

 

 

Created On :   15 Oct 2018 4:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story