25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A40, जानें खासियत  

Samsung Galaxy A40 launch with 25 mp front camera, learn features
25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A40, जानें खासियत  
25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A40, जानें खासियत  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपनी A सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Galaxy A40 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि लंबे समय से इस फोन को लेकर लीक जानकारी सामने आ रही थी। खबरों के अनुसार इस फोन को कंपनी ने नीदरलैंड बाजार में उतारा है। इस स्मार्टफोन को €249 (करीब 20,000 रुपए) में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे कब तक और किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। 

डिस्प्ले
इस फोन के लॉन्च के बाद इसकी स्पेसिफिकेशन स्पष्ट हो गई है। Galaxy A40 में 5.9-inch की Super AMOLED वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दी गई है, जो कि FHD+ के साथ आती है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 16मेगापिक्सल का पहला सेंसर है, जबकि दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ स्टोरेज/ प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
इस फोन में 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रो SD कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 9 Pie बेस्ड One UI स्किन के साथ आता है। इसमें Exynos 7885 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTEए Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ v4.2, NFC, और USB Type-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह 

कलर/ बैटरी
स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, कोरल और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3,100 MAH की बैटरी दी गई है।
 

Created On :   20 March 2019 7:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story