ट्रिपल कैमरा सेटप वाले Samsung Galaxy A7 की बिक्री आज से, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy A7 launches in india with Triple Camera Setup
ट्रिपल कैमरा सेटप वाले Samsung Galaxy A7 की बिक्री आज से, जानें फीचर्स
ट्रिपल कैमरा सेटप वाले Samsung Galaxy A7 की बिक्री आज से, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दमदार कैमरा वाले स्मार्टफोन को लेकर कंपनियोंं में होड़ मची है। रियर डुअल कैमरा सेटअप आज लगभग सभी नए स्मार्टफोन में दिखाई देता है। ऐसे में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में इसी हफ्ते अपना पहला ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन Galaxy A7 लॉन्च कर किया। Samsung Galaxy A7 की बिक्री आज से देशभर में शुरु होगी। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमें ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर आॅप्शन मिलेगा। इस फोन को आज से Flipkart और Samsung की आॅनलाइन शापिंग वेबसाइट और Samsung Opera House से खरीदा जा सकेगा। वहीं 29 सितंबर शनिवार से यह फोनआॅफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

बता दें कि इससे पहले Huawei P20 Pro दुनिया का पहला ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन बना। जिसमें 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Galaxy A7 में 4GB रैम व 64 GB इंटरनल मेमारी वेरिएंंट की कीमत 29,990 रखी गई है। वहीं 6 GB रैम व 128 GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपए है। Samsung के इस फोन में और क्या है खास आइए जानते हैं। 

डिस्प्ले
Samsung Galaxy A7 में 6 इंच की फुल एचडी सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। जो 1080 x 2220 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
Samsung के इस फोन में सबसे खास है इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप। इस फोन में F/1.7 अपर्चर लेंस वाला 24 MP का सेंसर दिया गया है। वहीं सेकंड में F/2.4 अपर्चर लेंस से लैस 8 MP अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया है। इसके अलावा थर्ड में F/2.2 अपर्चर वाला 5 MP Bokeh effect depth सेंसर दिया गया है। इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का उपयोग किया गया है। जिसमें 120 डिग्री व्यूइंग एंगल है। बात करें कैमरा फीचर्स की तो इसमें सेल्फी, प्रो लाइटिंग मोड, AR इमोजी, फिल्टर और AI बेस्ड सीन ऑप्टिमाइजर भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के ​लिए सिंगल 24 MP फ्रंट कैमरा Led फ्लैश के साथ दिया गया है।

रैम/ रोम
इस फोन को दो वरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB/ 64 GB रैम और 6 GB/ 128 GB स्टोरेज क्षमता दी गई है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें एक्सोनिस 7885 प्रोसेसर दिया गया है। जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2  GHz है।

कनेक्टिविटी
इस फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ वी 5.0, GPS, ANT+, NFC, GPS, Glonass, Beidou USB टाइप- सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

बैटरी
इस फोन में 3,300 mAh की बैटरी दी गई है।

 

 


 

Created On :   25 Sep 2018 12:23 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story