Galaxy Note 9 का नया कलर वेरिएंट First Snow White हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy Note 9 new color variant First Snow White Launch
Galaxy Note 9 का नया कलर वेरिएंट First Snow White हुआ लॉन्च
Galaxy Note 9 का नया कलर वेरिएंट First Snow White हुआ लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी Samsung ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy Note 9 के नए कलर वेरिएंट "First Snow White" को पेश कर दिया है। बता दें कि इससे पहले Galaxy Note 9 के White एडिशन को ताइवान में पेश करने की खबरें भी सामने आई थी। हाल ही में खबर है कि कंपनी ने नए कलर वेरिएंट के साथ ही मैचिंग white कलर S Pen को भी पेश किया है। इस स्मार्टफोन  को ताइवान में Samsung Store और Chunghwa Telecom से खरीदा जा सकता है। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत NT$ 30,990 (लगभग 70,700 रुपए) है। 

रिपोर्ट के मुाबिक Galaxy Note 9 First Snow White मॉडल को 31 दिसंबर से पहले खरीदने पर फास्ट वायरलैस चार्जर फ्री दिया जा रहा है। इस चार्जर की कीमत NT$ 1,190 (लगभग 2,700 रुपए) है।

Specification

डिस्प्ले
Samsung Galaxy Note 9 में 6.4 इंच की QHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1440x2960pixels का रिजॉल्यूशन देती है। यह स्मार्टफोन 18.5:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसमें रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ड्यूल अपर्चर लेंस f/1.5 – f/2.4 के साथ प्राइमरी 12 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। वहीं टेलीफोटो लेंस के साथ आता है 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है। यह 2X lossless ऑप्टिकल जूम और पोर्टेट मोड बोके इफेक्ट के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8मेगापिक्सल का कैमरा है जो ऑटोफोकस के साथ आता है।  

रैम/ रोम
इस फोन में 6 GB रैम और 128 GB की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को हाइब्रिड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है, इसके अलावा इसमें सैमसंग कस्टम यूआई है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC या Exynos 9810 SoC दिया गया है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE HD वॉयस कॉलिंग, NFC, Bluetooth 5.0, GPS और USB Type-C port दी गई है। इसमें एप्पल आईफोन X की तरह 3D फेशियल रिकग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी भी दी है। 

सुरक्षा
सुरक्षा के तौर पर फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर है जो कैमरा मॉड्यूल के नीचे दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। 

Created On :   26 Nov 2018 8:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story