Samsung Galaxy S10 में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, फीचर्स हुए लीक

Samsung Galaxy S10 may have triple rear camera, Features Leaks
Samsung Galaxy S10 में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, फीचर्स हुए लीक
Samsung Galaxy S10 में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, फीचर्स हुए लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सेमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन की रेंज में शामिल होने जा रहा Galaxy S10 लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। Galaxy S-सीरीज के 10 साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन को इसी साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) ट्रेड शो में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की डिजाइन खास होगी। हाल ही में इस फोन से जुड़े लीक्स सामने आए हैं, जिससे अहम जानकारी मिलती है। 

लीक के अनुसार Samsung Galaxy S10 में 6.4 इंच की कर्व्ड Super AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। डिस्प्ले इनफिनिटी-ओ के साथ आएगी। इसमें काफी पतले बेजेल्स दिए गए हैं। इवन ब्लास नाम के एक टिप्सटर ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। जिसमें यह जानकारी दी गई है। लीक जानकारी के अनुसार इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

बात करें कैमरे की तो इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 16 मेगापिक्सल का 120º अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। 

इस फोन में Exynos 9820 Soc प्रोसेसर या अपकमिंग Snapdragon 855 Soc प्रोसेसर दिया जा सकता है। रैम की बात करें तो इससे पहले लीक हुई जानकारी में 12 GB रैम मिलने की खबरें सामने आई है। इतना ही नहीं लीक खबरों से मालूम हुआ था कि इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Galaxy S10 के साथ Galaxy S10+ भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इसका तीसरा वर्जन 5G हो सकता है। 
 

Created On :   4 Jan 2019 9:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story